Getting your Trinity Audio player ready...
|
*समाजवादी पार्टी के महानगर अध्यक्ष श्याम कृष्ण श्रीवास्तव ने लगाया आरोप कहा पूरे नगर निगम अयोध्या क्षेत्र में डेंगू का प्रकोप,*
अयोध्या (क्राइम रिपोर्टर) मुकेश कुमार।कई जाने भी जा चुकी लेकीन स्वास्थ महकमा और नगर निगम ने अभी तक किसी भी वार्ड में न फागिग और न एंटी लार्वा छिड़काव का किया उचित इंतज़ाम ।
जिस तरह से डेंगू का कहर पूरे अयोध्या में फैला है उससे अयोध्या कोई घर ऐसा नहीं होगा जो इससे बचा हो महानगर अध्यक्ष श्याम कृष्ण श्रीवास्तव ने कहा की प्रशासन व स्वास्थ महकमा की लापरवाही का नतीजा है की आज डेंगू पूरे अयोध्या में फैल चुका है और अब वो खतरनाक रुप ले चुका है और लोगों को जान गवानी पड़ रही है, ज़िला अस्पताल की इतनी खराब व्यवस्था है की लोगो को बेड नही मिल पा रहा है, मजबूरी में लोगो को प्राइवेट अस्पतालों में जाना पड़ रहा है, पूरे नगर निगम में जल भराव है, मच्छर उसमे ही पनप रहे हैं लेकीन प्रशासन व स्वास्थ महकमा हाथ पर हाथ धरे बैठे हैं, महानगर के सभी वार्डो में सफाई व्यवस्था का बुरा हाल है, डोर टू डोर कूड़ा उठाने की व्यवस्था फेल हो चुकी है, महानगर महासचिव हामिद जाफर मीसम ने आरोप लगाया ज़िला अस्पताल में कोई वार्ड ऐसा नहीं है जहा डेंगू के मरीज न हो कोई सैप्रेट वार्ड में मरीजों को न रखकर हर वार्ड मे भर्ती कर रहे है, बहुत से लोगो को रिफर भी कर दे रहे है जिससे लोगो की अब जाने जा रही है नगर निगम युद्ध स्तर पर एंटी लार्वा, चूना व मेलाथियान के छिड़काव का अभियान शुरू करे। बुखार के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए टायफाइड, डेंगू और मलेरिया बुखार से महानगर के लोगों को बचाने तथा अन्य संक्रामक रोगों की रोकथाम के लिए युद्ध स्तर पर काम करना होगा, अगर अब भी स्वास्थ महकमा नही जागा तो समाजवादी पार्टी नगर निगम का घेराव करेगी।।