Getting your Trinity Audio player ready...
|
*पचकोसी परिक्रमा में पंचमुखी हनुमान मंदिर नरसिंह दास गौ सेवा ट्रस्ट एवं अक्षत ग्रुप इंफ्रा डेवलपर कंपनी द्वारा भव्य निःशुल्क सेवा शिविर का किया गया आयोजन*
अयोध्या (डीकेयू लाइव ब्यूरो) सुरेंद्र कुमार।अयोध्या भगवान श्री राम की पावन नगरी में कार्तिक शुक्ल अक्षय नवमी 5 कोसी परिक्रमा में पंचमुखी हनुमान मंदिर नरसिंह दास गौ सेवा ट्रस्ट एवंअक्षत ग्रुप इंफ्रार डेवलपर प्राइवेट लिमिटेड कंपनी ने उदया पब्लिक स्कूल पंचकोसी परिक्रमा मार्ग पर विशाल निशुल्क सेवा शिविर एवं प्राथमिक उपचार लगाया गया । जिसमें परिक्रमा में आए हुए श्रद्धालुओं को निःशुल्क चाय, प्राथमिक चिकित्सा, दवा वितरण तथा विश्राम करने की सुविधाएं प्रदान की । 22 नवंबर को रात्रि 9 बजे परिक्रमा करने वाले भक्तगण ने परिक्रमा प्रारंभ किया जो 23 नवंबर को शाम 7:00 बजे तक परिक्रमा चलता रहा। अयोध्या
पंचकोसी परिक्रमा को लेकर लोगों में श्रद्धा शबाब पर रहा, रामनगरी की पंच कोसी परिक्रमा मैं आए श्रद्धालुओं में उत्साह दिखा, जय श्री राम के उद्घोष के साथ श्रद्धालुओं ने पचकोसी परिक्रमा की , पंचकोसी की परिक्रमा में 25 लाख से ज्यादा श्रद्धालु शामिल हुए, पचकोसी की परिक्रमा में 30 लाख से ज्यादा लोगों के शामिल होने का अनुमान रहा,बड़ी संख्या में सुरक्षा बलों की तैनाती रही , परिक्रमा मार्ग पर की गई व्यवस्थाओं से अभिभूत श्रद्धालु,कर रहे हैं उत्तर प्रदेश सरकार का धन्यवाद,प्रशासनिक तैयारी का गुणगान कर रहे थे। श्रद्धालु, पंच कोस की परिक्रमा में राम मंदिर निर्माण का उत्साह भी दिखा।कार्यक्रम के मुख्य महामंडलेश्वर महाराज अभिराम दास जी, दिलीप महाराज जी और ट्रस्टी के महाराज भानु प्रसाद महाराज जी एवं मनी रामदास जी, रामदास जी, सादरी दीदी अनूप दास जी, सियाराम जी एवं अक्षत ग्रुप इंफ्रा डेवलपर कंपनी के डायरेक्टर विनय कुमार वर्मा ने भगवान पंचमुखी हनुमान जी के मंदिर पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलित कर शिविर का शुभारंभ किया ।
उद्घाटन के पावन अवसर पर घनश्याम वर्मा,अनु यादव आदि लोग उपस्थित रहे ।