इसरो स्पेस प्रदर्शनी’ छात्रों, शिक्षकों व सभी प्रबुद्ध नागरिकों के लिए अमूल्य सौगात है

Getting your Trinity Audio player ready...

‘इसरो स्पेस प्रदर्शनी’ छात्रों, शिक्षकों व सभी प्रबुद्ध नागरिकों के लिए अमूल्य सौगात है

– डा. जगदीश गाँधी, संस्थापक, सी.एम.एस.

ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय

लखनऊ। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, कानपुर रोड कैम्पस की मेजबानी में तीन दिवसीय इसरो स्पेस प्रदर्शनी “विक्रम साराभाई स्पेस साइन्स प्रदेशे मरी स्कूल, कानपुर रोड औमाफी ७, ८ व ९ दिसम्बर को सी. एम. एस. कानपुर रोड ऑडिटोरियम में किया जा रहा है। इसी अन्य आयोजन अवस्तृत जानकारी आज यहाँ आयोजित एक प्रेस कान में देते हुए सी.एम. एस. संस्थापक व प्रीय अन शिक्षाविद डा. जगदीश गाँधी ने कहा कि इसरो स्पेस प्रदर्शनी छात्रों, शिक्षकों व सभी प्रबुद्ध नागरिको के पलाएर अमूवि हा जरता है, जो हम सभी को अपने देश की वैज्ञानिक उपलबध्यों पर गर्व करने का अनूठी के लिए अमूल्य होगा। प्रदर्शनी का आयोजन स्पेस एप्लीकेशन सेन्टर, इसरो, अहमदाबाद के सहयोग से किया जा रहा है।

प्रेस कान्फ्रेन्स में पत्रकारों से बातचीत करते हुए डा. गाँधी ने आगे कहा कि यह प्रदर्शनी सिर्फ मनोरंजन के लिए ही नहीं अपितु शिक्षा का अभिन्न अंग है, जो सभी छात्रों व जनमानस को अन्तरिक्ष विज्ञान की जानकारियों से रूबरू करायेगी। डा. गाँधी ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि यह प्रदर्शनी एक बार फिर से हम सभी को चन्द्रयान-२ की एतिहासिक उपलब्धि को अपने दिलों में ताजा करने का अवसर उपलब्ध करायेगी। प्रदर्शनी की खास बात यह है कि इस अवसर पर छात्र व आम जनमानस वरिष्ठ वैज्ञानिकों के वार्तालाप कर जिज्ञासाओं का समाधान प्राप्त कर सकते हैं। डा. गाँधी ने
आगे बताया कि इस प्रदर्शनी में स्पेस साइन्स एवं टेक्नोलॉजी के विविध आयामों के प्रदर्शन के साथ ही रॉकेट लांचिंग का विशेष प्रदर्शन किया जायेगा। इस प्रदर्शनी में रिमोट सेन्सिंग एवं कम्यूनिकेशन सेटेलाइट, नेविगेशन, चन्द्रयान, मार्स आर्बिटर मिशन, सेटेलाइट इमेजेज एण्ड एप्लीकेशन्स, माडल्स ऑफ कैमरा ऑफ मार्श मिशन, माडल ऑफ लांच व्हिकल (पीएसएलवी एवं जीएसएलवी) एवं विभिन्न प्रकार के सेटेलाइट्स माडल्स का प्रदर्शन किया जायेगा ।

सी.एम.एस. के मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी हरि ओम शर्मा ने बताया कि इस अनूठी एवं अद्भुद प्रदर्शनी का भव्य उद्घाटन ७ दिसम्बर, वृहस्पतिवार को प्रातः १०.०० बजे सी एम एस. कानपुर रोड ऑडिटोरियम में होगा। इसके उपरान्त यह अनूठी प्रदर्शनी लखनऊ व आसपास के सभी प्रबुद्ध नागरिकों हेतु तीन दिनों तक खुली रहेगी। श्री शर्मा ने सभी लखनऊवासियों खासकर अभिभावकों व शिक्षकों से अपील की कि वे अपने बच्चों साथ अवश्य ही इस ज्ञानवर्धक व प्रेरणादायी प्रदर्शन के अवलोकन हेतु सी.एम. एस. कानपुर रोड ऑडिटोरियम में पधारें एवं आधुनिक विज्ञान के रोमांच से अवगत हों।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *