मड़ियांव थाना क्षेत्रान्तर्गत लूट के प्रयास की घटना का किया गया सफल अनावरण

Getting your Trinity Audio player ready...

मड़ियांव थाना क्षेत्रान्तर्गत लूट के प्रयास की घटना का किया गया सफल अनावरण

ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय

लखनऊ। पुलिस आयुक्त लखनऊ, एस0बी0 शिरडकर द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण व वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में संयुक्त पुलिस आयुक्त अपराध एवं मुख्यालय आकाश कुलहरि के निर्देशन में, उपायुक्त एस०एम०कासिम आब्दी, अपर पुलिस उपायुक्त उत्तरी अभिजित आर0 शंकर के पर्यवेक्षण में तथा सहायक पुलिस आयुक्त अलीगंज के
निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक मड़ियांव/क्राइम ब्रांच के निरीक्षक शिवानन्द मिश्रा के नेतृत्व में थाना मड़ियांव पुलिस व क्राइम टीम प्रभारी (उत्तरी) विश्वनाथ प्रताप सिंह के नेतृत्व में मय पुलिस फोर्स द्वारा 07.12.2023 थाना मड़ियांव लखनऊ क्षेत्र में स्थित कोयला ढलान न्याय विहार कालोनी के पास से04 नफर अभियुक्तगण।. शोएब अख्तर उर्फ मोहम्मद चमन पुत्र नईमउल्ला निवासी म०नं0 214 कस्बा पुलिस चौकी के पीछे थाना टाण्डा जनपद अम्बेडकर नगर उम्र 24 वर्ष2. मो0 अरमान पुत्र मो० रिजवान निवासी म०नं0 195 ग्राम मिरानपुरा थाना टाण्डा जनपद अम्बेडकर नगर उम्र 19 वर्ष, 3. मो शाहिल पुत्र मो० अनीश निवासी ग्राम पकड़ी भोजपुर थाना टाण्डा जनपद अम्बेडकर उम्र 21 वर्ष, 4. मो0 हारून पुत्र बकरीदी अली निवासी ग्राम सराय थाना बिसवा जनपद सीतापुर हालपता सहारा गेट नं0 2 के सामने जानकीपुरम गार्डन थाना जानकीपुरम लखनऊ (किराये के मकान) उम्र 37 वर्षको गिरफ्तार किया गया। जिनके कब्जे से लूट की घटना के प्रयत्न में प्रयुक्त चोरी की मोटर साइकिल UP32HU7603, एक अदद नाजायज रिवाल्वर व 03 अदद जिन्दा कारतूस 32 बोर बरामद किया गया। घटना का संक्षिप्त विवरण बताते हुए डीसीपी नॉर्थ एस एम कासिम आब्दी ने प्रेस वार्ता में बताया कि दिनांक 07.12.2023 को उपनिरीक्षक कर्ण प्रताप सिंह मय हमराह फोर्स के थाना मड़ियांव लखनऊ में पंजीकृत मु0अ0सं0 671/2023 धारा 394 भादविके अभियुक्तगण की तलाश व सुरागरसी पतारसी तथा
बाउम्मीद गिरफ्तारी चौकी क्षेत्र में मामूर थे कि मुखबिर खास ने आकर सूचना दी कि दिनांक 28.11.2023 को आर्यन होटल के पास आई० आई०एम० रोड के सर्विस लेन पर जो लोग अमूल दूध के कलेक्शन कारोबारी का पैसा लूटने का प्रयास किये थे वह लोग कोयला ढलान न्याय विहार कालोनी के पास खड़े हैं यदि जल्दी किया जाये तो उन्हे पकड़ा जा सकता है इस सूचना पर विश्वास करके तलबशुदा हे0का0 आशीष पाण्डेय, हे0का0 रामदिनेश, का0 ओंकार सिंह, का) मो० सहबान, का0 उदयभान, का) धीरज यादव भिठौली तिराहे के पास उपस्थित आये मुखबिर खास ने थोडी दूर पर सुपर स्पलेन्डर बाइक के पास खडे चार व्यक्तियों की तरफ इशारा करके बताया कि यह वही लोग हैं जो कारोबारी से पैसा लूटने का प्रयास किये थे और इसी सुपर स्पलेण्डर बाइक का प्रयोग किये थे। तत्पश्चात हम पुलिस वाले सिखलाये हुये तरीके से एकबारगी कबिश देकर आवश्यक बल प्रयोग करते हुये चारों व्यक्तियों को पकड लिया गया नाम पता पूछते हुये जामा तलाशी ली गयी तो पहले व्यक्ति ने अपना नाम शोएब अख्तर उर्फ मोहम्मद चमन पुत्र नईमउल्ला निवासी म०नं० 214 कस्बा पुलिस चौकी के पीछे थाना टाण्डा जनपद अम्बेडकर नगर उम्र 24 वर्ष बताया तथा जामा तलाशी से पहने पैन्ट की कमर की बांये फेटे से एक अदद रिवाल्वर सिल्वर रंग का बरामद हुआ जिस पर MADE IN ISI N32 अंकित है रिवाल्वर खोलकर देखा गया तो सिलेन्डर में 06 चैम्बरों में से 03 चैम्बरों में 03 अदद जिन्दा कारतूस पाया गया।पहने पैन्ट की दाहिनी जेब से एक अदद सुनहरे रंग का बीवो स्मार्ट मोबाइल तथा बांयी जेब से सौ-सौ रूपये तीन नोट कुल मिलाकर 300/-रू० वरामद हुए। ब सुनहरे रंग का बीतो साई यो बालन किया गया कागजात दिखाने से कासिर रहा। तथा दूसरे व्यक्ति ने अपना नाम हो । बरामत शख के बारे में लाइ निवासी मनं0 195 ग्राम पिरानपुरा थाना टाण्डा जनपद अम्बेडकर नगर उम्र 19 वर्ष बताया जामा तलाशी से पहने पैन्ट की दाहिनी जेब से एक अदद पोको स्मार्ट मोबाइल स्लेटी रंग व बांयी जेब से सौ-सौ रूपये के दो नोट कुल 200रू0/- बरामद हुआ। तीसरे ने अपना नाम मो० शाहिल पुत्र मो० अनीश निवासी ग्राम पकड़ी भोजपुर थाना टाण्डा जनपद अम्बेडकर उम्र 21 वर्ष बताया तथा जामा तलाशी से पहने पैन्ट के दाहिने जेब से एक अदद सैल कोर कम्पनी का कीपैड मोबाइल रंग भूरा व बांयी जेब से सी रूपये का एक नोट कुल 1 महिने जेब से एक वाद्य व्यक्ति ने अपना नाम मो० हारून पुत्र बकरीदी अली निवासी ग्राम सराय थाना बिसवा जनपद सीतापुर हालपता सहारा गेट नं0 2 के सामने जानकीपुरम गार्डन थाना जानकीपुरम लखनऊ (किराये के मकान) उम्र 37 वर्ष बताया पहने पैन्ट की दाहिनी जेब से 100 रू0/- का एक नोट 10 रूपये के तीन नोट कुल मिलाकर 130/-रू0 तथा बांयी जेब से एक अदद ओप्पो की स्मार्ट मोबाइल रंग नीला बरामद हुआ पकड़े गये चारों व्यक्तियों से हिकमत अमली से पूछताछ करने पर हारून ने बताया कि हम लोग आपस में वस्त हैं मैंने इन लोगों को लखनऊ बुलाया था और बताया कि अमूल दूध का कलेक्शन करने वाले एक कारोबारी पैसा कलेक्शन कर कैश को जमा करने हेतु बैंक ऑफ बडौदा आई०आई०एम० रोड पर अक्सर जाया करता है जिसकी रेकी मैंने कई बार कर रखी है तथा पैसा छीनने के लिये चमन, अरमान और मो० शाहिल को लखनऊ बुलाकर योजना बनाया कि मैं थोडी दूर पर खड़ा रहूंगा जैसे ही वह व्यक्ति आता दिखायी देगा तो मैं इन सभी लोगों को इशारा कर दूंगा तो अरमान गाड़ी के आगे डण्डा लगा देगा जिससे वह व्यक्ति रूक जायेगा तो चमन उसकी आँख में मिर्ची फेंककर पैसा छीन लेगा और बगल में मो० शाहिल मोटर साइकिल लेकर खड़ा रहेगा जिस पर चमन बैठकर भाग जायेगा। चमन के पास तमंचा रहेगा यदि कोई जरूरत पड़ी तो तमंचा दिखाकर फायर करके भाग लेंगे। अरमान उस जगह से हट लेगा इसके बाद हम लोग वहां से हटकर भिठौली क्रासिंग के पास मिलेंगे। इस योजना के अनुसार दिनांक 28.11.2023 को समय लगभग 03.30 बजे दोपहर को उस कारोबारी से पैसा छीन लिया गया था परन्तु उस कारोबारी द्वारा चिल्लाकर पीछा किया जिससे वहां की जनता ने चमन और शाहिल को दौडा लिया। शाहिल बाइक लेकर गिर गया और चमन गाडी से उतर कर पैदल गलियों में भागने लगा पकडे जाने के डर से तमंचा दिखाया था लेकिन वहां पर उपस्थित पब्लिक दौडा
रही थी तो पैसे का बैग चमन द्वारा फेंक दिया गया। घटना के बाद हम लोग भाग गये थे। आज पुनः हम लोग दूसरी घटना
करने के लिये न्याय विहार कोयला ढलान के पास इकट्ठा हुयेथे कि आप लोगो ने हम लोगों को पकड लिया। बगल में
खडी सुपर स्पलेण्डर बाइक के बारे में पूछने पर बताया कि सर ये वही बाइक है जो घटना के दिन मो० शाहिल चला रहा
था गाडी क नम्बर प्लेट पर वाहन संख्या UP32HU7603 अँकित है बरामद मोटर साइकिल के बारे में पूछा गया तो
• बताया कि यह गाडी चोरी का है है जिस पर हम लोग ने नम्बर प्लेट बदलकर उक्त वाहन का इस्तेमाल कर रहे हैं। बरामद
वाहन को कब्जा पुलिस में लिया गया। पकडे गये चारों व्यक्तियों के कारित किये गये जुर्म धारा 394/411/420 भादवि व
3/25 आर्म्स एक्ट से अवगत कराते हुये समय करीब 09.55 बजे पुलिस हिरासत में लिया गया अभियुक्तगण के विरूद्ध
विधिक कार्यवाही की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *