सीसिम बिजनेस सिम्युलेशन ओर से आयोजित सिम्युलेशन वर्कशॉप में एस आर ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन के छात्रों ने सीखा ‘बिजनेस सिम्युलेशन पर तकनीकी उन्नति’ के माध्यम से कैसे बढ़ाएं मैनेजमेंट कौशल

Getting your Trinity Audio player ready...

*सीसिम बिजनेस सिम्युलेशन ओर से आयोजित सिम्युलेशन वर्कशॉप में एस आर ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन के छात्रों ने सीखा ‘बिजनेस सिम्युलेशन पर तकनीकी उन्नति’ के माध्यम से कैसे बढ़ाएं मैनेजमेंट कौशल*

ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय

लखनऊ। बक्शी का तालाब स्थित एस आर ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन में आज सीसिम बिजनेस सिम्युलेशन कंपनी की ओर से एक सिम्युलेशन वर्कशॉप आयोजित हुआ। इस वर्कशॉप का विषय था “बिजनेस सिम्युलेशन पर तकनीकी उन्नति”, जिसमें एमबीए, ई एमबीए और बीएफएसआई के २०० छात्र शामिल थे। इस दिन के वर्कशॉप में कंपनी के उप निदेशक राम बी आर और प्रबंध निदेशक वरुण पाटिल भी शामिल थे। इस वर्कशॉप में छात्रों को 10-15 के पायलट कंपनी ग्रुप्स बनाए गए और प्रत्येक ग्रुप का एक लीडर चुना गया। सभी ग्रुप्स से एक-एक कंपनी का नाम बनाया गया। फिर सेसिम द्वारा दिए गए कुछ सामग्री से सभी ग्रुप्स को एक पुल बनाना था। इस क्रियाकलाप में बच्चों ने सीखा कैसे मैनेजमेंट करना है, टीम में कैसे काम करना है, जिससे टीम वपरक की प्रवति विकसहित हो तकनिकी ज्ञान में भी वर्दी हो और सभी प्रकार के मैनेजमेंट काम कैसे करते हैं। वर्कशॉप के अंत में संस्थान के निदेशक डॉ. डी. पी. सिंह ने बच्चों को बधाई दी और उन्हें प्रेरित किया कैसे मैनेजमेंट कौशल को बढ़ावा देना है। संस्थान के चेयरमैन माननीय एमएलसी पवन सिंह चौहान ने भी बच्चों को सिम्युलेशन वर्कशॉप के लिये प्रेरित किया और साथ ही उन्हें मार्गदर्शन किया कैसे वे मैनेजमेंट कौशल का उपयोग करके कॉर्पोरेट विश्व में बेहतर ढंग से काम करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *