Getting your Trinity Audio player ready...
|
*तस्करों के कहर से कांपी अयोध्या,विभाग गौरक्षा प्रमुख ने दी आत्मदाह की चेतावनी*
अयोध्या (क्राइम रिपोर्टर) संतोष कुमार। धर्म नगरी अयोध्या के थाना क्षेत्र हैदरगंज व कोतवाली बीकापुर बॉर्डर पर ग्राम कूरेभारी बरौली व माझा सोनौरा गांव के बीच जंगल में निकट घुसकाई नाथ इंटर कॉलेज पीछे बिसुई नदी के किनारे कसाईयों ने संगठित रूप से बृहद गौवध अभियान चला रखा था। एक एक पेड़ की निगरानी रखने वाली पुलिस इतने बड़े रैकेट से अनभिज्ञ थी। गौ हत्या पर शिकायत करने वाले लोंगों को सिपाहियों ने पीटा। घटना की जानकारी पर विभाग प्रमुख गौरक्षा काशीप्रांत के आत्मदाह की घोषणा व I G रेंज अयोध्या से शिक़ायत करने पर सीओ बीकापुर हरकत में आए और उन उनकी निगरानी में एफआईआर दर्ज हुआ, सीओ बीकापुर ने समझा बुझा कर आत्मदाह को रोका और बड़ी कड़ी कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। गौहत्यारों पर हुआ F I R. भी दर्ज हुआ ।