Getting your Trinity Audio player ready...
|
बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश के चुनाव में सदस्य पद के प्रत्याशी राम उग्रह शुक्ला ने बाराबंकी में अधिवक्ताओं से किया संपर्क
ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय
लखनऊ। बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश के चुनाव में सदस्य पद के प्रत्याशी राम उग्रह शुक्ला ने बताया कि आज बाराबंकी में जाकर माननीय पूर्व चेयरमैन बाराबंकी सीनियर अधिवक्ता श्री रंजीत बहादुर श्रीवास्तव से अपने चुनाव हेतु चर्चा हुई भाई साहब से मेरा परवारिक सम्बन्ध विगत 37 वर्षों से है अंत भाई साहब ने हमारा विजीटिंग कार्ड औऱ नव वर्ष का कार्ड लिया औऱ कहा यही अपने आश्रम से जो हमारे पास अधिवक्ता आएंगे सबको देकर आप के लिए प्रथम वरीयता वोट औऱ सपोर्ट दोनों के लिए कहूँगा औऱ आस पास जिलों से भी आप के लिए कहूँगा। बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश के चुनाव में सदस्य पद के प्रत्याशी राम उग्रह शुक्ला ने बताया कि आज बाराबंकी में अपने पारिवारिक मित्र माननीय श्री Dr. एम. एल श्रीवास्तव अधिवक्ता जो की जनपद बाराबंकी के मूल निवासी भी है उनके साथ जाकर बाराबंकी कोर्ट परिसर में बहुत से अपने अधिवक्ता साथियो से मिलवाया औऱ वहाँ के माननीय अधिवक्ता भाइयों ने चैम्बर से चैम्बर में सबसे हमारे लिए वोट औऱ सपोर्ट के लिए कहा सबने हमको वोट औऱ सपोर्ट का पूरा समर्थन दिया
अंत में माननीय श्री महेंद्र प्रताप सिंह के चैम्बर में गया वहाँ बहुत ही मुझे सम्मान मिला क्यों की हिमांशु जी ने फ़ोन करके पहले ही बता दिया था माननीय सिंह साहब अपना काम छोड़ कर सबसे मिलवाया औऱ कहाँ यहाँ हमारे जितने भी परिचित माननीय अधिवक्ता है सबका वोट औऱ सपोर्र आप को हर हालत में मिलेगा जय हो आज श्री महेंद्र प्रताप सिंह,श्री शौरभ यादव, श्री मनोज कुमार यादव, श्री सुनील यादव, श्री राजेश्वर दयाल श्री गिरीश चंद्र श्रीवास्तव, श्री राजेश प्रकाश सिंह श्री अकील अहमद, श्री बिर्जेश दीक्षित, श्री इंद्र प्रताप सिंह, श्री सुरेंद्र प्रताप सिंह, श्री हनुमान सिंह, श्री अंगद मौर्या, श्री उत्तम कुमार,श्री वैभव श्रीवास्तव ने कहा चुनाव आने दो हम सब आप के साथ हैं जय हो सभी पर हनुमान जी महराज की हमेशा कृपा बनी रहे।