एसकेडी न्यू स्टैंडर्ड कोचिंग इंस्टिट्यूट की राजाजीपुरम शाखा का शुभारम्भ

Getting your Trinity Audio player ready...

एसकेडी न्यू स्टैंडर्ड कोचिंग इंस्टिट्यूट की राजाजीपुरम शाखा का शुभारम्भ

ब्यूरो चीफ लखनऊ(आर एल पाण्डेय)। मेडिकल एंट्रेंस की तैयारी करवाने वाली, उत्तर भारत में पिछले 40 वर्षों से ख्याति प्राप्त, SKD New Standard Coaching Institute की राजाजीपुरम शाखा का शुभारंभ, हो गया है। यहाँ, कक्षा 9 से 12 तक के छात्रों को, बोर्ड परीक्षा की तैयारी के साथ-साथ, NEET और JEE जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी, अनुभवी शिक्षकों के मार्गदर्शन में करने का अवसर मिलेगा।
NEET जैसे DIFFICULT EXAM में, EXPERT FACULTY का GUIDANCE और ONE TO ONE INTERACTION सीधा असर डालता है आपके SELECTION और RANK पर
इस अवसर पर SKD New Standard Coaching इंस्टिट्यूट के फाउंडर और प्रसिद्ध शिक्षाविद श्री एस के डी सिंह ने अपने आशीर्वचन में कहा ये कोचिंग अपनी परंपरा का निर्वाह करते हुए नीट और जे ई ई प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता सुनिश्चित करने के लिए निरंतर कार्य कर रही है। ४० वर्ष पहले लखनऊ के हज़रतगंज से शुरू हुआ ये कोचिंग संस्थान, आज बाराबंकी में भी सफलता की नई इबारत लिख रहा है। इसी कड़ी में अब इस क्षेत्र की जनता की बेहद मांग पर राजाजीपुरम शाखा का शुभारम्भ हो रहा है और मुझे पूरी उम्मीद है की ये शाखा, यहाँ के बच्चों के भविष्य के लिए सफलता के नए द्वार खोलेगी।
इस अवसर पर संस्थान के निदेशक श्री मनीष सिंह ने कहा कि NEET जैसे कठिन एग्जाम में एक्सपर्ट फैकल्टी का गाइडेंस और वन टू वन इंटरेक्शन आपके SELECTION और RANK पर सीधा असर डालता है। इस संस्थान में हर एक विद्यार्थी पर अलग से ध्यान दिया जाता है जो उनकी सफलता में अहम् भूमिका निभाता है। उन्होंने आगे कहा कि मुझे पूरी आशा है कि इस संस्थान से निकलकर आप भविष्य में एक सफल डॉक्टर, इंजीनियर बन के राष्ट्र कि प्रगति में योगदान देंगे।
इस अवसर पर राजाजीपुरम के प्रतिष्ठित जन, शिक्षकगण, विद्यार्थी एवं अभिभावक उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *