Getting your Trinity Audio player ready...
|
राष्ट्रीय युवा वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष हिन्दू देवप्रकाश शुक्ला ने लिया संकल्प, कहा- हर वर्ष जन्माष्टमी से पूर्व होगी भागवत कथा एवं पञ्च कन्याओ का विवाह
ब्यूरो चीफ आर एल पांडेय
लखनऊ। भारत में हिन्दुत्व एवं सनातन धर्म की अलख जगाने वाले एवं हिंदुत्व की ध्वजा को देश के कोने कोने में फहराने वाला संगठन राष्ट्रीय युवा वाहिनी के पदाधिकारी हमेशा मानवता की सेवा के लिए अलग अलग कार्य करके समाज एवं देशहित में अपना योगदान देते रहे हैं। कुछ वर्षों में भारत वर्ष में मानवता एवं हिंदुत्व का सबसे बड़ा एकमात्र संगठन बस यही होगा, जो भारत देश के सनातन प्रेमी के हृदय में निवास करेगा। भारत भूमि को हिन्दू राष्ट्र बनाने का लक्ष्य लेकर चलने वाले एवं हमेशा मानवता की सेवा करने वाले हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष हिन्दू देवप्रकाश शुक्ला ने आज फिर एक बार देश हित संकल्प लेते हुए कहा कि प्रत्येक वर्ष जन्माष्टमी से पूर्व भागवत कथा का आयोजन किया जाएगा एवं कथा के पावन अवसर के मध्य ही पञ्च कन्याओ का विवाह भी कराया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि जमीन आप दो, गौशाला हम बना कर देंगे। इतना ही नहीं संगठन गरीब कन्याओ के विवाह, गरीब बच्चों को पढ़ने की व्यवस्था एवं मरीज के लिए अस्पताल एवं दवा की व्यवस्था भी हमारा संगठन ही करेगा। उन्होंने देशवासियों को विश्वास दिलाते हुए कहा कि हम और हमारा संगठन हर उस गरीब के साथ दिनोरात खड़ा है जिसको दवा, शिक्षा एव किसी भी प्रकार के मदद की आवश्यकता है। पूरे भारत में यदि किसी को भी किसी भी प्रकार की समस्या हो तो कोई साथ दे या न दे लेकिन राष्ट्रीय युवा वाहिनी परिवार हर पीड़ित के साथ हमेशा खड़ा मिलेगा। हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष एव समस्त संगठन पर गर्व है कि हम मानव सेवा में लगे हुए हैं।