जौनपुर में हुआ 28000रु की ऑनलाइन ठगी।

Getting your Trinity Audio player ready...

फोन पे एप्लिकेशन के माध्यम से 28000रु का ठगी हुआ

जौनपुर में हुआ ऑनलाइन ठगी

शाहगंज/जौनपुर
थाना सरायख़्वाजा क्षेत्र के ग्राम सन्दहाँ जनपद जौनपुर के निवासी सूरज कुमार बिंद के साथ 23 जून 2021 क़ो आनलाइन ठगी हों गई है
एक काल आती है लगभग एक बजे दिन में काल करने वाले ने अपने आपको को फ़ोन पे कम्पनी का कर्मचारी बताया उस कर्मचारी ने कहा की आपके के खाते में फ़ोन पे कम्पनी की तरफ़ से 4500 सौ रुपये का कैश बैक आपको मिला है
आप अपना खाता चेक करके मुझे बताये तो मैंने अपना खाता चेक किया तो मेरे खाते में कोई भी बैलेंस नही दिखा रहा था

मै अपना बैलेंस देखने में असमर्थ रहा कुछ देर बाद देखा तो मेरे खाते से सारा पैसा ग़ायब हो गया उसने कहा की आप परेशान मत हो आपका पैसा अभी कुछ देर में आ जायेगा
मेरे खाते से 19999 रुपये का भुगतान एक मैसेज आया
उसने क्लिक करने को कहा मैंने क्लिक किया कर दिया तो उसने कहा की या पैसा आपके खाते में ही जायेगा
दूबारा फिर 8001 रुपये का भुगतान का मैसेज आया इस तरह से टोटल 28000 रुपये हज़ार का भुगतान करवाने के बाद उसने कहा की आप परेशान न हो आपके खाते में 24 घंटे आपका पूरा पैसा आ जायेगा
मैंने कहा की मुझे मेरा पैसा अभी चाहिए
उसने कहा की ऐसा नही होता है
जब मैंने कहा की मै इसकी सूचना थाने में दूँगा तो उसने कहा की तब आप का सारा पैसा डूब जायेगा
आपको 24 घण्टे का इंतज़ार करना पड़ेगा
24 घण्टे बीत जाने के बाद जब मेरा पैसा नही आया तो मैंने इसकी शिकायत पुलिस साइबरसेल बैंक को दे दी है लिखित में
इस तरह से मेरे साथ फ़ोन पे कम्पनी के नाम से आनलाइन ठगी की गई है
अपना मेरा नाम पंकज कुमार बताया है और पता बांद्रा महाराष्ट्र है
यही कहा है और फ़ोन पे कम्पनी का कर्मचारी हूँ मोबाइल नम्बर 8345906671 यही है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *