Getting your Trinity Audio player ready...
|
गोरखपुर खजनी डी के यू हिन्दी दैनिक रवि कुमार:गोरखपुर। चचेरा भाई ही निकला बहन का कातिल 5 दिन पूर्व डंडे से पीट-पीटकर घर में ही कर दी थी हत्या दोस्त की मदद से सोमवार को भोर में 3 बजे भट्ठे के पास ले जाकर फेंक दिया था सुबह होने पर ग्रामीणों ने झंगहा थाने पर दी थी सूचना लाश की शिनाख्त नहीं हो सकी थी थाने पर संरक्षित लाश को रखा गया था झगहा थाना क्षेत्र के अमहिया गांव के नेहरू चौराहे से 200 मीटर दूर ईट भट्ठे के पास से एक 25 वर्षीया अज्ञात युवती की लाश मिली थी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार पी के निर्देश पर जनपद के सभी थानों पर उक्त महिला की फोटो भेज दी गई थी। पुलिस अधीक्षक उत्तरी मनोज कुमार अवस्थी ने बताया कि झगहा थाना क्षेत्र के अमहिया खास के सिवान में एक अज्ञात युवती की लाश मिली है स्थानीय थाना प्रभारी लाश की शिनाख्त करने की पुरजोर कोशिश करते हुए 24 घंटे के अंदर लाश की शिनाख्त करते हुए हत्यारे चचेरे भाई चंदन सिंह व दोस्त मनोज को गिरफ्तार कर लिया एसपी उत्तरी ने बताया कि अमहिया खास निवासी ज्योति के पिता व भाई नहीं है अपने चचेरे भाई चंदन के साथ अमहिया खास में रहती थी जिसका चाल चलन ठीक नहीं था जिससे तंग आकर चचेरे भाई ने बदचलन बहन को रास्ते से हटाना बेहतर समझते हुए 5 दिन पूर्व हत्या कर घर में छुपा दिया था अपने दोस्त मनोज के सहयोग से भोर में 3 बजे कपड़े में लपेटकर ईट भट्टे के पास फेंककर फरार हो गए थे लेकिन झंगहा पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए 24 घंटे में लाश की शिनाख्त करते हुए चचेरे भाई व दोस्त को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की। इनके पास से एक डंडा व चादर तथा घटना में प्रयुक्त की हुई मोटरसाइकिल बरामद किया।