Getting your Trinity Audio player ready...
|
जौनपुर 14 दिसंबर 2024 (सू0वि0)- जिलाधिकारी डॉ0 दिनेश चंद्र ने अवगत कराया है कि उत्तर प्रदेश के ऊर्जा क्षेत्र में प्रस्तावित आगामी रिफॉर्म के दृष्टिगत जिला स्तर पर कलेक्ट्रेट सभागार जौनपुर के प्रथम तल पर तकनीकी कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है।
तकनीकी कंट्रोल रूम के नोडल/ प्रभारी सहायक निदेशक विद्युत सुरक्षा जौनपुर संजीव भूटानी (मो0 नंबर 7985529725) होंगे, जिनके सहयोग हेतु कृष्ण मोहन मिश्रा सहायक चकबंदी अधिकारी (मो0 नंबर 6394553067), शैलेंद्र पांडेय सहायक चकबंदी अधिकारी (मो0 नंबर 9045099959), अरुण कुमार यादव सहायक चकबंदी अधिकारी (मो0 नंबर 9721142626) और राम नयन सिंह यादव सहायक चकबंदी अधिकारी (मो0 नंबर 9415720675) है।
उक्त अधिकारियों की कार्यावधि प्रातः 8:00 बजे से क्रमानुसार 6-6 घंटे की होगी, जो अपने अधीनस्थ कार्मिकों के साथ कंट्रोल रूम में शिकायत/ सूचना प्राप्त करेंगे तथा समस्याओं का निराकरण कराया जाना सुनिश्चित करेंगे।