चार साहिबजदो का बलिदान दिवस और शहीद उधम सिंह जी के 125 में जन्म दिवस पर किया नमन: खोसला

Getting your Trinity Audio player ready...

चार साहिबजदो का बलिदान दिवस और शहीद उधम सिंह जी के 125 में जन्म दिवस पर किया नमन: खोसला

ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय

नई दिल्ली।गुरु गोविंद सिंह जी के चार साहिबजदो अजीत सिंह, जुझारू सिंह ,जोरावर सिंह ,और फतेज सिंह की शहादत पर नमन और जलियांवाला बाग नरसंहार का बदला लेने वाले शाहिद उधम सिंह के जन्म दिवस पर टीम ब्रिगेड ट्रस्ट और दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग के सचिव द्वारा आयोग के सभागार में नमन करने की अनुमति दी जिसमें उपस्थित
मोहम्मद इसहाक खान दूरदर्शन कर्मी, कवि, साहित्यकार, वशज स्वतंत्रता संग्राम सेनानी सोनभद्र उo प्रo जीने बड़े खूबसूरत अंदाज से महाभारत का वाक्य किया और बाल दिवस और उधम सिंह जी के जन्म दिवस पर चार लाइन भी पड़ी पास्टर श्री संजय कामावल जी ने भी आश्वासन दिया कि हम हर गरम दल क्रांतिकारी वीर की कार्यक्रम में उपस्थित होंगे और जन जागरण द्वारा इनका पैगाम जनता तक पहुंचाएंगे! मशहूर शायर आरिफ देहलवी जीने भी ए मेरे प्यारे वतन कविता पढ़कर कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए !सरदार मक्खन सिंह जी ने बताया कि किस प्रकार सुबा ए सरहिंद जालिम वजीर खान ने माता गुजरी और छोटे साहब जड़ों को ठंडा बुर्ज में कैद किया मलेरकोटला के नवाब शेर मोहम्मद खान ने छोटे साहिबजादों के पक्ष में आवाज उठाई ठंडे बुर्ज में छोटे साहबजादो को दूध पिलाने की सेवा भाई मोतीराम बोरा जी ने की जीने कोलहु से प्रताड़ित किया गया ! अंतर्राष्ट्रीय मॉडल हितेश शर्मा जी ने उधम सिंह जी पर सोलो एक्ट किया और बचपन से लेकर जनरल डायर को मारने के बाद खुद मरने तक का वाक्य सभी समक्ष पेश किया !बहन रीमा जी भी अपने बच्चों को कार्यक्रम में लाई बच्चों ने भी बहुत खुशी महसूस की और कहा कि हमें किसी राजनीति दल के कार्यक्रम में ना ले जाकर भीम ब्रिगेड ट्रस्ट के कार्यक्रम में लेकर जाया करो जिसके हर कार्यक्रम में देशभक्ति की भावना जुड़ी होती है !नशा मुक्ति जागरूकता अभियान के प्रमुख सुशील खन्ना जी ने भी खूबसूरत अंदाज में उधम सिंह जी पर कविता पड़ी !भाई मनीष जी ने भी कार्यक्रम की सराहन की और कहां की ऐसे कार्यक्रम हम सबको मिलकर करने चाहिए वह अपने बच्चों को भी इसकी जानकारी देनी चाहिए आजकल बच्चे मोबाइल में ही मगन रहते हैं जिससे बीमारियां बढ़ रही हैं!
राजीव जोली खोसला खोसला ने कहा कि हम तो पिछले 25 वर्षों से यही प्रयास कर रहे हैं कि गरम दल क्रांतिकारी वीरों की शहादत की वजह से हम आजाद हुए और हमें इन सबको नमन करना चाहिए हालांकि यह सरकारों के काम है मगर सरकार भ्रष्टाचार करने में लिपटी रहती हैं या विज्ञापन देकर जनता को मूर्ख बनाने में ! राजू रहेजा, रोशनी रहेजा, सुखमनी सेवा ट्रस्ट, भूषण कुमार जैन आल दिल्ली पेरेंट्स एसोसिएशन, ज्योतिषाचार्य महेश कुमार जैन रिटर्न टू नेचर , इरशाद कुरैशी मैं भी कहा कि सरकार महिलाओं को ₹2100 देने के नाम पर लूट रही हैं मालूम नहीं लूटने वाले सरकारी तंत्र है या लुटेरे,आचार्य देवेंद्र जी में भी बहुत अच्छा संदेश दिया मौजूदा देश प्रेमी राहुल विज ,अजय राजपूत, आशा जी, आयुष सोनकर, लक्ष्य सोनकर, वासु सोनकर और अन्य उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *