क्षेत्र पंचायत के मिनी सदन में 32 करोड़ की मिली मंजूरी : मिनी सदन को सम्बोधित करते पूर्व प्रमुख डॉ0 कैलाश यादव

Getting your Trinity Audio player ready...

क्षेत्र पंचायत के मिनी सदन में 32 करोड़ की मिली मंजूरी

मेंहनगर ( आजमगढ़ ) : क्षेत्र पंचायत के मिनी सदन में शुक्रवार को क्षेत्र पंचायत सदस्यों व ग्राम प्रधानों की हुई संयुक्त बैठक में विकास कार्यों के लिए 32 करोड़ का बजट पास किया गया। साथ ही क्षेत्र पंचायत सदस्यों से प्रस्ताव मांगा गया।
क्षेत्र पंचायत अध्यक्ष शशिकला देवी की अध्यक्षता में हुई बैठक में पिछली कार्यवाही की पुष्टि के पश्चात बीडीओ श्वेतांक सिंह ने ग्राम पंचायतों में विकास के कराए जाने वाले कार्यों के बाबत बिंदुवार अवगत कराई , उपस्थित पंचायत प्रतिनिधियों को अवगत कराते हुए कहा कि मनरेगा में तीन लाख 86 हजार 690 मानव दिवस के सापेक्ष में पांच लाख 797 सृजित कर आप लोगो ने मनरेगा में अच्छे कार्य किए हैं , पंचायत सहायकों के सहयोग से जॉबकार्ड धारकों को आधार कार्ड से प्रत्येक दशा जोड़ना सुनिश्चित करें ,इसी के साथ श्री सिंह ने राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन ,रोजगार गारंटी , पंचम वित्त /पन्द्रहवां केंद्रीयवित्त ,क्षेत्र निधि केंद्रीय वित्त ,प्रधानमंत्री / मुख्यमंत्री आवास, दिव्यांग आवास, सुलभ शौचालय, सोख्ता गड्‌ढा के बाबत विस्तार पूर्वक अवगत कराया ,अंत मे पंचायत प्रतिनिधियों से अपील कर फार्मर रजिस्ट्री में सहयोग कर कराए , इसी क्रम में
सिंचाई विभाग से सहायक अभियंता वैशाली राजभर ,वन विभाग दुर्गा प्रसाद चौहान ,
संमाज कल्याण विभाग के ऋषिकेश कुमार ने विधवा, वृद्धा, दिव्यांग पेंशन के बारे में जानकारी दी ,पंचायत विभाग से एडीओ संदीप ज्ञानवीर ने अपने विभाग की योजनाओं के बारे में अवगत कराया ,
रसूलपुर के प्रधान पप्पू यादव प्रधान ने कहा पंचायत का आडिट के नाम पर शोषण होता हैं ,इसी के साथ पर्यावरण सुरक्षित रखने के लिए वन विभाग अच्छे पौधे उपलब्ध कराने की बात कही ,जिला पंचायत सदस्य वविता ने कहा कि पंचायत सचिव एजेंडा स्वयं नही देते व माध्यम से भेजवाते है ,ततपश्चात जलनिगम हैंडपंप रिबोर की बात सदन उठाई ,इस पर बीडीओ ने कहा कि इस सम्बंध सम्बंधित को पत्र भेजकर अवगत कराया जाएगा। प्रमुख प्रतिनिधि व पूर्व प्रमुख डा. कैलाश यादव ने बताया कि शासन की ओर से मुहैया धनराशि से विकास कार्यों को गतिमान बनाया जाएगा। संचालन ग्राम पंचायत अधिकारी अनिल कुमार ने किया ,इस मौके पर मुख्य रूप से यशवंत सिंह गप्पू , प्रधान संघ अध्यक्ष ऐहतराम खां ,जितेंद्र यादव ,सत्यानन्द सिंह , कमलेश तिवारी , जिला पंचायत सदस्य वविता , सीबी सिंह ,रामनरायन सरोज ,रामाश्रय यादव आदि थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *