करवट बदल रही विधानसभा मिल्कीपुर की सियासत, चर्चाओं का बाज़ार गर्म

Getting your Trinity Audio player ready...
अयोध्या।(राजेश श्रीवास्तव ब्यूरो चीफ) : राज़नीति का गढ़ माने जाने वाले मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र में इन दिनों राजनैतिक भूचाल सा आया हुआ लग रहा है । अन्य दलो में खलबली मची हुई है । राजनैतिक क्षेत्र के उभरते हुए सितारे सामाजिक कार्यकर्ता व समाजसेवी चंद्रकेश रावत युवा हृदय सम्राट राहुल सिंह अपने दो दर्जन साथियों के साथ खालिया  इलाके से लेकर रायपट्टी से मिल्कीपुर, जमुनिया मऊ, कुमारगंज, बवां होते हुए और बाबा बामदेव ऋषि आश्रम एवं बाबा गहनागदेव पर माथा टेकते  हुए व क्षेत्र में व्यापक रूप से संपर्क करते हुए और क्षेत्र में तमाम जगह अंत्येष्टि में शामिल होते हुए शोकाकुल परिजनों को ढांढस बंधा रहे हैं और क्षेत्र के गरीब मजदूर मजलूम पीड़ित शोषित निरीह व विकलांग असहाय व्यक्तियों से मिलते हुए और उनके सुख-दुख दुख दर्द को सुनते हुए हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया। इन गरीब व्यक्तियों से आशीर्वाद लेते हुए क्षेत्र की तमाम समाजिक प्रतिष्ठित व्यक्तियों से भी संपर्क किया और पैर छूकर के आशीर्वाद लिया और गरीब असहाय व्यक्तियों के लिए भगवान के रूप में खड़े हुए विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी चंद्रकेश रावत गरीबों के उत्थान व क्षेत्र के विकास एवं सर्वांगीण विकास के लिए गरीब व्यक्तियों की दबी हुई आवाज को उठाने के लिए सामाजिक कार्यकर्ता व समाजसेवी चंद्रकेश रावत व युवा ह्रदय सम्राट राहुल सिंह उभरते हुए सितारे विधानसभा क्षेत्र में गरीबों के दुख दर्द की समस्या को सुनने वाले मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी  के रूप में चंद्रकेश रावत अभी से क्षेत्र में लगातार संघर्ष करते हुए क्षेत्र में व्यापक रूप से जनसंपर्क में लगे हुए है और मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्रों में हर व्यक्ति की जुबान पर उभरते हुए सितारे की चर्चा अन्य दलों के प्रत्याशियों में भी होने लगी चंद्रकेश रावत के निकलने से क्षेत्र में अन्य दलों के प्रत्याशी भी दिखाई पड़ने लगे और राजनीति की सियासत की गली गलियारों में खलबली मच गई और अपने दो दर्जन साथियों के साथ बराबर जनसंपर्क में लगे हुए है संपर्क के दौरान सनत  सिंह, अनुराग सिंह, कृष्ण कुमार शुक्ला ,विनीत सिंह ,वीर प्रताप सिंह, सोनू खान अहमद ,अमर बहादुर सिंह ,राम कुमार सिंह ,विजय शुक्ला ,राम नरेश मिश्रा, सुशील पांडे , अंकित सिंह  संदीप पांडे आदि साथियों के साथ क्षेत्र में बराबर लगे हुए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *