वेटरन विक्रांत पांडे एवं पूर्व आईपीएस ऑफिसर अमिताभ ठाकुर ने अधिकार सेना का गठन किया

Getting your Trinity Audio player ready...

आर एल पाण्डेय
लखनऊ। किसी नेता की प्रतीक्षा मत करो, अकेले करो, व्यक्ति से व्यक्ति द्वारा .इस सेना का उद्देश्य जमीनी स्तर पर जाकर आम जन को उनके संवैधानिक अधिकार दिलाने व अपने संविधान प्रदत्त ताकत समझने में सहायक होना है. इस समूह के संरक्षक हर क्षेत्र के विशेषज्ञ लोग हैं. यह संगठन वंचितों की आवाज दमन और अत्याचार के खिलाफ एक पहल के अंतर्गत की गई है. अधिकार सेना ‘अपने अधिकार हक से मांगो’ के प्रति विश्वास व समर्पण की भावना रखने वाले जो भी उत्साहित साथी अधिकार सेना में शामिल होना चाहते हैं वह कृपया 9453537746 संपर्क करें. यह सेना जमीनी स्तर पर हो रहे अन्याय के विरोध के साथ आगामी विधानसभा चुनाव में भी पूरी दमदारी अपनी भूमिका निभाएगी. अधिकार सेना का बुनियादी सिद्धांत- सारे अधिकार जनता के, पूरी व्यवस्था इसकी चाकर, अतः झुक कर नहीं अपने अधिकार हक से मांगो को ध्यान में रखकर आगे बढ़ रही है. हमें अधिकार सेना में सरकारी नौकरों को भगवान मानने वाले दब्बू लोग नहीं, सरकारी तंत्र को उसकी औकात में रखकर अपने कानूनी अधिकार छीनने वाले व दूसरों के कानूनी अधिकार दिलाने वाले ऐसे “दबंग” चाहिए, जिनके नाम से ही बेईमान अफसरों के पसीने छूटे. अधिकार सेना का लोगो (अधिकार सेना:FIGHT FOR RIGHT) सौजन्य से परवेज अहमद खान, ऊंचहरिया,सिद्धार्थनगर तथा वेबसाइट गाजियाबाद के आईटी क्षेत्र के साथी दिवाकर भाई @_thewittyone ने खुद ऑफर दे कर अधिकार देना की वेबसाइट https://adhikarsena.com बुक कर दिया. वह उसे बना रहे हैं जो जल्द कार्यरत हो जाएगा व उस पर ऑनलाइन मेंबरशिप हो सकेगी.
people’s Power! अधिकार सेना की जय.
मथुरा के साथी वेटरन विक्रांत पांडे @vetetanvikrant मैं अधिकार सेना का टेलीग्राम ग्रुप http://t.co/4WY4UGgX12 बनाया है तथा श्रीमती डॉ नूतन ठाकुर ने अधिकार सेना का टि्वटर अकाउंट @adhikar_sena तथा फेसबुक अकाउंट http://facebook.com/Adhikarsena1 बनाया है जो आगे के लिए आधिकारिक टि्वटर तथा फेसबुक अकाउंट है. साथियों से अनुरोध है अधिक संख्या में उस ग्रुप से जुड़े . हम लगातार काम में आगे बढ़ रहे हैं हर दिन कोई न कोई प्रगति हो रही है आप सभी साथियों का लगातार सहयोग चाहिए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *