“आजादी के 75 वें साल की शुरूआत,वीरों के नमन के साथ”

Getting your Trinity Audio player ready...

“राष्ट्रध्वज की आरती कर भविष्य के आत्मनिर्भर भारत का शुभ संकल्प “

गर्व , उत्साह , उल्लास और स्वाभिमान के महापर्व स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर चंद्रिका मंदिर सदरबाजार कैट वाराणसी पर राष्ट्र ध्वज तिरंगा फहराया । आजाद भारत के इन 75 सालों के लिए हमारे वीर योद्धाओं द्वारा किए गए कड़े संघर्ष , कुर्बानियां और बलिदानों को याद कर उन्हें नमन किया गया । सक्षम, आत्मनिर्भर और समरस भारत के शुभ संकल्पों हेतु भारत की आन – बान और शान तिरंगे की आरती उतारी गई । आजादी के अमृत महोत्सव के तहत राष्ट्रगान और राष्ट्रीय गीत सबने मिलकर गाया। ” हम उस देश के वासी हैं, जिस देश में गंगा बहती है” के गगनभेदी उद्घोष के साथ गंदगी मुक्त गंगा का संकल्प लिया गया । जिला संयोजक प्रमोद बेन वंशी ने कहा कि 75 वें स्वतंत्रता दिवस के साथ ही भारत ने एक नए युग में प्रवेश कर लिया है । स्वतंत्रता के 75 वर्ष की हमारी गौरवशाली यात्रा यह उम्मीद जगाती है कि आने वाले समय में हम और अधिक तेज गति से आगे बढ़ेंगे । हम उन सपनों को भी साकार करेंगे जो हमारे स्वतंत्रता सेनानियों और संविधान निर्माताओं ने भी देखे और हमारी आज की पीढ़ी भी देख रही है । स्वाधीनता के लक्ष्य को भी हमें स्मरण में रखना होगा।
आयोजन में प्रमुख रूप से काशी प्रांत के राष्ट्रीय अध्यक्ष तपेश्वर चौधरी जी प्रदेश अध्यक्ष त्रिलोकी राम शास्त्री जी महानगर अध्यक्ष विक्रम सहगल जी जिला उपाध्यक्ष श्यामा सुंदर जी कार्यकारिणी सदस्य आशीष आनंद जी महंत मंगला प्रसाद पांडे जी कार्यकारिणी सदस्य सोनू गुप्ता जी डॉक्टर रोहित जी प्रवीण पाण्डेय जी जितेंदर पांडेय जी व्यापार परिवारआदि शामिल रहे ।
राष्ट्रीय व्यवसाय विकास महासभा जिला जनपद वाराणसी
जिला संयोजक प्रमोद बेन वंशी 🙏🙏🙏🙏💐💐💐💐💐🌹🌹🌹🌹 व्यवसाय एकता जिंदाबाद जिंदाबाद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *