जीयनपुर कोतवाली पुलिस के एक वांछित अभियुक्त को किया गिरफ्तार

Getting your Trinity Audio player ready...

प्रेस – विज्ञप्ति

थाना- जीयनपुर

01 नफर अभियुक्त गिरफ्तार

1.पूर्व की घटना/इतिहास का विवरण – निल

2.गिरफ्तारी का विवरण- श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय आजमगढ़, श्रीमान पुलिस अपर पुलिस अधीक्षक महोदय ग्रामीण, क्षेत्राधिकारी महोदय सगड़ी के आदेश/चलाये जा रहे अभियान वाँछित अभियुक्त / संदिग्ध व्यक्ति/ चेकिंग गिरफ्तारी हेतु मै व0 उ0 नि0 केशर यादव मय हमराह कर्म0गण हे0 का0 राजीव कुमार मिश्रा,का0 राजन शर्मा,का0 योगेश यादव मय सरकारी वाहन नं0 यू पी 50 ए जी 0373 मय चालक हो0 गा0हरिवंश यादव के थाना हाजा से रवाना होकर देखभाल क्षेत्र शान्ति ब्यवस्था ड्यूटी मोहर्रम त्यौहार से मय गिरफ्तारी शुदा एक नफर अभियुक्त मुसम्मी राहुल सिंह पुत्र हरिशंकर सिंह निवासी बेरमा थाना जीयनपुर जनपद आजमगढ उम्र करीब 38 वर्ष के जेर निगरानी व हिरासत कर्म0गण के मय बरामद शुदा 50 पुङिया हेरोइन सील सर्व मोहर मय नमूना मोहर मय एक किता फर्द गिरफ्तारी व बरामदगी के वापस थाना आया कि बाद लिवाने मजीद जामा तलाशी रुबरु सन्तरी प्रहरी व हमराहीयान न होने बरामद कोई शय अलावा पहने हुए कपङो के जिस्म जरबात ताजा चोटो से पाक साफ है अलावा उन चोटो के जो पूर्व में दुर्घटना के दौरान दाहिने पैर में आयी है लोहे की मशीन लगी हुई है पाक साफ है गमे गिरफ्तारी खुराक खाने से कासिर है हस्ब मंशा खुराक दी जाएगी को पैर में चोट होने के कारण थाना कार्यालय में सन्तरी प्रहरी की निगारनी में कुर्सी पर बैठाकर बरामद शुदा माल व रवाना शुदा शस्त्र व कार0 हमराही कर्म0गण अन्दर माल खाना रखवाकर हर्दो ताला बन्द ठीक सन्तरी प्रहरी को दिखाकर विश्वाश कराया गया गिरफ्तारी व बरामदगी का विवरण मुन्दर्जा फर्द है दाखिला फर्द के आधार पर मु0 अ0 सं0 218/21 धारा 8/21 एन डी पी एस एक्ट दि0 घटना 19.08.21 समय 17.15 घटना स्थल वहद ग्राम बेरमा व फासला 5 कि0 मी0 दक्षिण/पूर्व दि0 सू0 व कायमी मुकदमा रपट हाजा बमुद्दैयत व0 उ0 नि0 श्री केशर यादव थाना जीयनपुर आजमगढ बनाम राहुल सिंह पुत्र हरिशंकर सिंह निवासी बेरमा थाना जीयनपुर आजमगढ बतफ्तिशी उ0 नि0 श्री भगत सिंह के सम्बन्धित रजिस्ट्रान किया गया ।

3.पूछताछ का विवरण- जुर्म से स्वीकार करते हुए अपनी गलती की बार बार माफ मागंते हुए अपनी सफाई अपने अधिवक्ता के माध्यम से न्यायालय में देना बता रहा है ।

4. गिरफ्तार अभियुक्त- राहुल सिंह पुत्र हरिशंकर सिंह निवासी बेरमा थाना जीयनपुर आजमगढ

5. पंजीकृत अभियोग- मु0अ0सं0 218/21 धारा 8/21 भादवि थाना जीयनपुर आजमगढ़

6.आपराधिक इतिहास- मु0अ0सं0 218/21 धारा 8/21 भादवि थाना जीयनपुर आजमगढ़

7.बरामदगी- 50 पुडिया हिरोईन (2000 मिली ग्राम)

8. गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-

1. व0उ0नि0 केशर यादव थाना जीयनपुर जनपद आजमगढ़

2. हे0 का0 राजीव कुमार मिश्रा थाना जीयनपुर जनपद आजमगढ

3. का0 राजन शर्मा थाना जीयनपुर जनपद आजमगढ

4. का0 योगेश यादव थाना जीयनपुर जनपद आजमगढ

1.

9.गिरफ्तार अभियुक्त के सम्बन्ध मे इनाम घोषित कराने हेतु पूर्व मे रिपोर्ट प्रेषित किया गया है या नही – निल

10.गिरफ्तार अभियुक्त किसी गैंग का सदस्य है तो उस

का विवरण – नही

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *