Getting your Trinity Audio player ready...
|
**सिधारी तिवारीपुर स्थित मेन रोड पर टीवीएस ढाला गाड़ी नई लॉन्चिंग हुई*
रिपोर्ट साहिल उपाध्याय आजमगढ़
जिसे लेने के लिए लोगों का तांता लग गया और अनूप मौर्य ने मीडिया से बातचीत में कंपनी वाले ने बताया यह ज्यादा माइलेज देती है कहा कि कमाओ मस्त रहो और स्वस्थ रहो काफी कुंडल वजन लेकर जा सकती है वही शोरूम मालिक से मीडिया द्वारा बात किया गया तो उन्होंने कहा कि यह टीवीएस का बहुत ही बेहतरीन फीचर आया है जो कभी भरी समान भी आसानी से ले जा सका है और सबसे बड़ी बात ये है की गरीबों के बजट में ही ये गाड़ी उपलब्ध भी है जिससे गरीब व्युवसाही भी इसे आसानी से खरीद सकते है और अपनी दो वक्त की रोटी कमाने में सक्षम हो सकते है