जीयनपुर नगर पंचायत का आगमी चेयरमैन कौन बनेगा

Getting your Trinity Audio player ready...

जीयनपुर नगर पंचायत का आगमी चेयरमैन कौन बनेगा

चुनाव में परिवर्तन की नया धमाका होने की संभावना धन लक्ष्मी की वर्षा तथा शराब मुर्गे की दावतें सपना ही बन जाएगा

 

रिपोर्ट नीतीश जायसवाल जीयनपुर

 

 

आजमगढ़ नगर पालिका तथा नगर पंचायतों के चुनावों का समय अभी ज्यादा दिन बाकी है परंतु फिर भी चेयरमैन पद के दावेदारों की नींद हराम हो गई है जो नगर के घरों घरों में जाकर अपनी दस्ख्वत देते हुए मोहनी मंत्र का जाल तरह तरह का प्रलोभन देकर फैला रहे हैं अब देखना यह है कि नगर के सम्मानित जनधन लक्ष्मी की तोहफा या मुर्गा शराब की दावत में चले जाते हैं या अपनी मर्यादा के साथ नगर विकास को आगे बढ़ाते हैं

जीयनपुर नगर पंचायत में छुपे रुस्तम की तरह अभी तो अनेकों चेहरे चेयरमैन पद के दावेदार बनकर सीट की प्रतीक्षा में बैठकर अपनी हार जीत की चक्रव्यूह में फंसे हुए हैं जो अब इनमें से कौन जनता के बीच में आता है कौन किस को अपना समर्थन देता है वह यही मायावी लोग बता सकते हैं

नगर की जन चर्चा में सामने आने वाले में चेयरमैन पद के दावेदार वर्तमान चेयरमैन हरिशंकर यादव या इनके परिवार का अन्य कोई सदस्य पूर्व चेयरमैन नंदलाल यादव या पुरुषोत्तम यादव स्वर्गीय खुरमुल्ली गुप्ता पूर्व चेयरमैन की धर्मपत्नी नर्मदा गुप्ता समाजसेवी व्यापारी नेता मुन्ना यादव समाजसेवी निहाल मेहंदी भारत रक्षा दल से दिनेश मणि त्रिपाठी तथा समाजसेवी युवा नेता अंकित जायसवाल आदि के नामों की जन चर्चाएं होती रहती है जो चुनाव आते-आते कितने चेहरे नए आएंगे तथा कितने लोग ना घर ना घाट का होकर अपने को बिक्री करते हुए इधर से उधर चले जाएंगे यह वह समय बताएगा

जीयनपुर नगर के पिछले चुनाव में चेयरमैन पद के कुछ चंद प्रत्याशियों ने धन लक्ष्मी की वर्षा मुर्गा शराब की दावतें तथा अन्य प्रकार की क्रिया कलायों से मतदाताओं को भरमा करके अपनी कलाओं का प्रदर्शन दिखाया था जिसमें वर्तमान चेयरमैन हरिशंकर यादव विजई घोषित हुए तथा अन्य लोगों को अपनी हार पर दुख जताना पड़ा लेकिन नगर पंचायत की आगामी आने वाले चुनाव में नगर वासियों की एक संकेत जन चर्चा में सुनने को दिखाई दे रही है कि इस चुनाव में एक नया चमत्कार होगा

जहां पर धन लक्ष्मी की वर्षा तथा शराब मुर्गा की दावत ए खाकर भी नगरवासी वह अपना कौन सा सतरंग गोटी की चाल दिखाएंगे जिसे समझना चेयरमैन पद के दावेदारों के लिए मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है

 

वर्तमान चेयरमैन हरिशंकर यादव अपने कार्यकाल की इस दौड़ में नगर पंचायत की शोभा बढ़ाने में अपने विवेक से बिना किसी सहमति के जो जनहित का कार्य करते चले जा रहे हैं उसकी नगर वासियों में सराहना तथा निंदा भी किया जा रहा है इसकी जो भी वास्तविकता हो यह तो नगर चेयरमैन या नगरवासी ही बता सकते हैं कि इसमें सही या गलत क्या है

 

आज की परवेष में नगर विकास हो या नगर की जन समस्याएं हो या किसी असहाय की दुख भारी हो या सरकारी भूमि पर भू माफियाओं का अवैध कब्जा हो या जनहित का कार्य हो यदि इन सब पर बहुत कम जनप्रतिनिधियों का ध्यान जाता है

लेकिन जब उन्हें किसी चुनाव का संकेत मिलता है तो वह बगुला भगत की तरह रामनामी दुपट्टा उड़ कर जनता के बीच में आकर शवों को कंधा जनाजा में मिट्टी दे देना छठ पूजा पर अनेकों प्रकार की सामग्रियों बंटवाना शराब मुर्गे की दावत देकर धनलक्ष्मी की भंडार खोल देना यह अपना एक सूत्री कार्यक्रम बनाकर नगर वासियों को मकड़जाल में फंसा देते हैं परंतु नगर पंचायत के आने वाले चुनाव में इनका सव नाटकीय तमाशा इन्हीं तक सीमित रह जाएगा

नगर में भावी चेयरमैन पद के दावेदारों में पुरुषोत्तम यादव नर्मदा गुप्ता की ही बैनर पोस्टर लगी दिखाई दे रही है जो आशा है नवरात्र के शुभ आरंभ में अनेकों बैनर पोस्टरों से बाजार सज कर दुल्हन का नया रूप बना लेगी जन चर्चा के गरम मसाला में वर्तमान चेयरमैन हरिशंकर यादव नर्मदा गुप्ता पुरुषोत्तम यादव समाजसेवी व्यापारी नेता मुन्ना यादव तथा समाजसेवी युवा नेता अंकित जायसवाल आदि की चर्चाएं हो रही है जो आगे आने वाले अभी बहुत से नए चेहरे होंगे

सूत्रों से यह ज्ञात हुआ है कि जीयनपुर नगर पंचायत का आगामी चुनाव एक नया गुल खिलाएगा जहां धन लक्ष्मी की वर्षा तथा शराब मुर्गा की दावत सपना का सपना ही रह जाएगा जन चर्चा है आने वाले नगर चुनाव में जो नगर का सही विकास कर सकेगा नगर वासियों को सम्मान दे सकेगा नगर वासियों की जन समस्याओं का निदान कर आता रहेगा तथा सरकारी भूमि से भू माफियाओं का अवैध कब्जा हटवाएगा यदि जनसमस्याओं में जो जनसेवक की भूमिका निभाएगा वही विजय सेहरा पहन सकता है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *