Getting your Trinity Audio player ready...
|
लुसाका, जाम्बिया विशेष संवाददाता जय प्रकाश तिवारी : चाट जोन के नाम से प्रसिद्ध रेस्टोरेंट जो जाम्बिया देश के एमएस डेल लुसाका में स्थित है जिसकी प्रसंसा लोगों के जुबा पर है इस रेस्टोरेंट में भारतीय लोगों के लिए विशेष नाश्ता और खाने की सुविधा उपलब्ध है जहां पर लोग ऑर्डर बुकिंग, टेक अवे के अलावा सहपरिवार लोग खाना खाने आते है जो एक चर्चा का विषय बना हुआ है वहीं पर जब इस जानकारी के लिए उत्तर प्रदेश के जनपद जौनपुर के युवा पत्रकार जय प्रकाश तिवारी मौके पर पहुंचे और उन्होंने लोगों द्वारा किए गए प्रसंसा को देखा तो अचंभित रह रहे की छोटे से स्थान मे बड़ा धमाका चाट जोन का तो उन्होंने रेस्टोरेंट के मालिक हितेश पटेल जो गुजरात के मूल निवासी हैं उनसे पूछा कि भूकंप जो आपने मचाया हुआ है पूरे लुसाका ऐसी क्या क्वालिटी है आपके चाट जोन में उन्होंने सीधे तौर पर कहा कि इस रेस्टोरेंट को अच्छी और बेहतर क्वालिटी जो प्राप्त होती उसका पूरा श्रेय तत्सवी पटेल की मेहनत की देन है जिनकी वजह से सभी ग्राहकों को एक अच्छी क्वालिटी के साथ अच्छी सुविधा मिल पा रही है और उन्होंने खुद अपने सहयोगी यों के साथ साउथ इंडियन नार्थ इंडियन सहित बहुत सारे ऐसे मनमोहक स्वादिष्ट पकवान जैसे भारत की राष्ट्रीय मिठाई जलेबी सहित अन्य तमाम तरह के नाश्ता तैयार करने का हुनर उनके अंदर है जिसकी वजह से हम और हमारा रेस्टोरेंट दोनों कम समय में ज्यादा प्रसिद्ध हुआ. साथ ही साथ में धन्यवाद ज्ञापित करना चाहता हूं पत्रकार जयप्रकाश तिवारी जी का जिन्होंने अपने साथियों के साथ आज हमारे रेस्टोरेंट्स पर अपना बहुमूल्य समय दिया.