महज तीन वर्ष पूर्व हुई शादी की नव विवाहिता चढी दहेज की भेंट

Getting your Trinity Audio player ready...
अयोध्या।(डा.अजय तिवारी जिला संवाददाता)जिले मे बीती देर शाम रौनाही थाना क्षेत्र निवासी कैसर जहां पत्नी मोहम्द जमाल की संदिग्ध परिस्थितियो मे जलकर मौत हो गयी।मृतिका के भाई ने दहेज कम मिलने के कारण मिट्टी का तेल डाल जलाकर मारने का आरोप सास ससुर व देवर पर लगाया है।घटना की सूचना पर पहुची पुलिस ने शव कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।थाना महराज गोज सिहौरिया निवासी मृतक नवविवाहिता के भाई मो फरीद का आरोप है कि कैशर जहां की शादी रौनाही थाना मजनावां निवासी अनवर के पुत्र मोहम्मद जमाल के साथ 2018 मे हुई।दहेज कम लाने बार दहेज मागने पर नही देने पर सास जमीरूल श्वसुर अनवर देवर मो तौफीक अक्सर प्रताडित करते रहे।जिसकी कई बार मेरी बहन ने हमसे शिकायत भी की समय के साथ समझौता और मान मनव्वल भी हुई।लेकिन मामला शांत नही हो सका परिणाम स्वरुप आज मेरी बहन को जिंदा जलाकर मार दिया गया़।इस बाबत मे थाना प्रभारीन शमशेर बहादुर सिंह ने बताया पीडिता के भाई द्वारा दी गयी तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया  है।जांच एवं गिरफ्तिरी की कार्वाही की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *