Getting your Trinity Audio player ready...
|
बीके मुकेश और आयोध्या के संतों ने मिलकर मनाया वरिष्ठ राजयोगनी दादी रतन मोहनी का जन्मदिन
अयोध्या- व्यूरो चीफ = सुरेन्द्र कुमार
बीके मुकेश भाई द्वारा अयोध्या के संत एवं महंत जन्मेजय शरण जी महाराज नागा राम लखन दास जी और राम जन्मभूमि के पुजारी सतेंदर महाराज जी तथा आचार्य चंद्रांशु महाराज जी के साथ जाकर ब्रह्माकुमारी मुख्यालय माउंट आबूशांतिवन में सभी ब्रह्मा कुमार एवं ब्रम्हाकुमारी भाई बहनों के साथ वरिष्ठ राजयोगनी दादी रतन मोहिनी जी का 98 वा जन्म दिवस बड़े उत्साह के साथ मनाया गया इस अवसर पर जौनपुर ब्रह्माकुमारी आश्रम की सुनीता बहन औरअयोध्या के कई भाई-बहन मौजूद रहे|