मड़ियाहूं ने मेंहदीगंज को हराकर ट्राफी पर जमाया कब्जा : प्रति वर्ष के भांति इस वर्ष भी रयां में कबड्डी प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

Getting your Trinity Audio player ready...

मड़ियाहूं ने मेंहदीगंज को हराकर ट्राफी पर जमाया कब्जा

प्रति वर्ष के भांति इस वर्ष भी रयां में कबड्डी प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

सुजानगंज( जौनपुर )

क्षेत्र के रयां (मोहरियांव )ग्राम सभा में जय बजरंग दल कबड्डी दल द्वारा आयोजित कबड्डी प्रतियोगिता का रविवार देर शाम समापन हुआ जहां पर कई जिलों की टीमों ने प्रतिभाग किया।कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि अजय शंकर दुबे द्वारा प्रथम विजेता मड़ियाहूं टीम को 11111रूपये तथा द्वितीय स्थान पर मेहंदी गंज को 5555 एवं तृतीय स्थान पर प्रतापगढ़ को 3333 नगद धनराशि का पुरस्कार देते हुए कहां खेल से इंसान स्वस्थ एवं निरोगित रहता है खेल को खेल की ही भावना से खेलना चाहिए खेल में किसी प्रकार की कटुता नहीं आनी चाहिए।विशिष्ट अतिथि राम पूर्व जिला पंचायत सदस्य राम इकबाल यादव व ग्राम प्रधान ऊंचगांव संतोष सिंह रहे. प्रतियोगिता के संयोजक दुर्गेश द्विवेदी ,मणि शंकर यादव, दुर्गेश पांडे, संतोष यादव, राजेंद्र प्रजापति क्षेम पंचायत सदस्य, उमाशंकर यादव, विकास सिंह, नीरज सिंह, विनय प्रकाश यादव, आशुतोष दुबे, सूरज दुबे, प्रमोद पांडे सहित कार्यकर्ता कन्हैया, सोनू, अभिनेश, सुमित, संगमजीत, युगांक, सागर, आयुष, प्रमोद, संतोष, संदीप आदि लोगों की भूमिका उल्लेखनीय रही।

विशेष संवाददाता जय प्रकाश तिवारी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *