Getting your Trinity Audio player ready...
|
भंडारी स्टेशन से मिली लावारिश को इंतजामिया कमेटी ने किया सुपुर्दे खाक
जौनपुर शहर स्थित हजरत भुंदरा शाह कब्रिस्तान पर लावारिस लाश इंतजामिया कमेटी के द्वारा एक शव जो भंडारी जंक्शन स्टेशन से पोस्ट मार्टम के बाद प्राप्त हुआ था को सुपुर्दे खाक किया उक्त शव के बारे मे पुलिस ने सूचना दी की 72 घंटा पहले हालत नाजुक हालत में प्लेटफार्म पर मिला था जिसको जिला अस्पताल पहुंचाने के पहले ही इस व्यक्ति की मौत हो गई अखबार और टीवी पर सूचना देने पर कोई भी वारिस नहीं आया तो पोस्टमार्टम के बाद कमेटी को सौंप दिया गया। करोना काल से आज तक उक्त कमेटी दर्जनों शव मुस्लिम समुदाय का दफन करवा चुकी है।उपाध्यक्ष रियाजुल हक ने बताया की अगर प्रशासन को कोई भी लावारिस लाश मुस्लिम समुदाय की मिलती है तो उस शव को उक्त टीम मुस्लिम रीति रिवाज से दफनाने का कार्य करती है। जनाजे की नमाज मौलाना माज द्वारा पढ़ाई गई। मिट्टी में रिजवान,मास्टर मेराज,सद्दाम हुसैन,बख्तियार आलम,अल्तमस ,अनस ,दानिश इकबाल,सलीमुल्लाह चुना,हाफिज नदीम नौमानी पुलिस जीआरपी नौशाद अहमद नवीन सिंह मौजूद रहे।