Getting your Trinity Audio player ready...
|
प्रधानमंत्री जी की विचारधारा “वोकल फॉर लोकल” के दिशा काम कर रहा ममत्व फाउंडेशन विगत 2 वर्षो से जनपद में सैकड़ों महिलाओ को गांव को महिलाओ को उधोग से जोड़कर उनकी आजीविका का महत्वपूर्ण साधन साबित हुआ आजीविका की प्रभारी अंजनी शर्मा जी जनपद को महिलाओ को स्वास्थ्य ,शिक्षित विकसित बनाने का प्रयास किया जा रहा है साथ ममत्व फाउंडेशन के द्वारा संचालित आजीविका केंद्रो में घरेलू प्रयोग में आने वाले 20 से अधिक समान बनाए जा रहे है और क्षेत्रीय बाजार के साथ साथ बाहर एक्सपोर्ट किया जा रहा है वर्तमान समय में संस्था द्वारा माहवारी जागरूकता अभियान,डिजिटल शिक्षा,स्वरोजगार के क्षेत्र में काम किया जा रहा है जनपद में विकासखण्डवार 5 आजीविका प्रस्तावित है 3 सुचारू रूप से संचालित है जनपद का कार्यालय धनघटा क्षेत्र के अंतर्गत लाहुरे गांव बनाया गया इस समय कार्यक्रमों का संचालन शीला जी टांडा,सावित्री जी देवरिया गंगा जी के द्वारा किया गया