मुगराबादशाहपुर पुलिस टीम द्वारा तीन शातिर गौतस्कर अपराधियों को किया गया गिरफ्तार, कब्जे से एक देशी तमंचा 315 बोर, एक जिन्दा खोखा कारतूस, चार जिन्दा देशी बम व दो वाहन ( एक पीकअप व एक स्वीफ्ट डिजायर कार ) , चार मोबाइल फोन व नकद 3100/- रुपया बरामद

Getting your Trinity Audio player ready...

*मुगराबादशाहपुर पुलिस टीम द्वारा तीन शातिर गौतस्कर अपराधियों को किया गया गिरफ्तार, कब्जे से एक देशी तमंचा 315 बोर, एक जिन्दा खोखा कारतूस, चार जिन्दा देशी बम व दो वाहन ( एक पीकअप व एक स्वीफ्ट डिजायर कार ) , चार मोबाइल फोन व नकद 3100/- रुपया बरामद*

डा0 अजय पाल शर्मा, पुलिस अधीक्षक जौनपुर के निर्देशन में लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत अपराध एवं अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे सघन अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) व क्षेत्राधिकारी मछलीशहर के कुशल पर्यवेक्षण व दिशानिर्देशन में थानाध्यक्ष मुगराबादशाहपुर संतोष कुमार पाठक मय हमराह कर्मचारीगण थाना मुगराबादशाहपुर जौनपुर के द्वारा गस्त के दौरान मुखबिर खास की सूचना पर ग्राम सभा उकनी में निर्मित कुड़ाकरकट भवन से कुछ दूरी पर स्थित खाली परती खेत से तीन अभियुक्तों को एक देशी तमंचा 315 बोर, एक जिन्दा खोखा कारतूस, चार जिन्दा देशी बम व दो अदद वाहन ( एक पीकअप व एक स्वीफ्ट डिजायर कार ) , चार मोबाइल व नकद 3100/- रुपया के साथ गिरफ्तार किया गया है उपरोक्त गिरफ्तार सभी अभियुक्तगण गैर जनपद के है ये गौशालाओ तथा अन्य जगहो से गाय बछड़ो को चोरी कर विहार व बंगाल में बेच देते है आज दिनांक 22.04.2024 को इसी इरादे से गाय व बछड़ो की चोरी करने आये थे कि गिरफ्तार कर लिए गये जिन्हे थाना हाजा पर लाकर अभियुक्तगणों के विरुद्ध मु0अ0सं0 130/2024 धारा 307/34/120बी भादवि व धारा 3/25 आर्म्स एक्ट व 4/5 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम थाना मुंगराबादशाहपुर जौनपुर पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही उपरान्त जेल भेजने की कार्यवाही प्रचलित है।
*गिरफ्तार अभियुक्त*
1. कन्हैया राम पुत्र स्व0 कंसराज राम निवासी ग्राम चोलापुर थाना चोलापुर वाराणसी उम्र 34 वर्ष ।
2. अंकित पटेल पुत्र शिवराम सिंह पटेल निवासी भौहर थाना चोलापुर वाराणसी उम्र करीब 28 वर्ष ।
3. राहुल सोनकर पुत्र कान्ता सोनकर निवासी गोला थाना चोलापुर वाराणसी उम्र करीब 19 वर्ष
*बरामदगी का विवरण*
एक देशी तमंचा 315 बोर, एक जिन्दा खोखा कारतूस, चार जिन्दा देशी बम व दो अदद वाहन ( एक पीकअप व एक स्वीफ्ट डिजायर कार ) , चार मोबाइल व नकद 3100/- रुपया
*आपराधिक इतिहास : अभियुक्त कन्हैया राम*
1.मु0अ0सं0 665/2016 धारा 323/376/506/452 भादवि व ¾ पाक्सो एक्ट व 7 अपराधिक कानून अधि0 थाना चोलापुर वाराणसी।
2. मु0अ0सं0 655/2016 धारा 323/504/506 भादवि थाना सारनाथ वाराणसी।
3.मु0अ0सं0 130/2024 धारा 307/34/120बी भादवि व धारा 3/25 आर्म्स एक्ट व 4/5 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम ।
*आपराधिक इतिहास : अभियुक्त अंकित पटेल*
1.मु0अ0सं0 647/2020 धारा 3/5/8 उ0प्र0 गोवध निवारण अधि थाना कैंट वाराणसी ।
2.मु0अ0सं0 341/2022 धारा 411/420/467/468/471 भादवि थाना चौबेपुर वाराणसी ।
3. मु0अ0सं0 189/2023 धारा 379/411/414 भादवि थाना लोहता वाराणसी ।
4.मु0अ0सं0 130/2024 धारा 307/34/120बी भादवि व धारा 3/25 आर्म्स एक्ट व 4/5 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम ।
*आपराधिक इतिहास : अभियुक्त राहुल सोनकर*
1. मु0अ0सं0 130/2024 धारा 307/34/120बी भादवि व धारा 3/25 आर्म्स एक्ट व 4/5 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम ।
*गिरफ्तार करने वाली टीम-*
1. उ0नि0 संतोष पाठक (थानाध्यक्ष) थाना मुगराबादशाहपुर जौनपुर ।
2. उ0नि0 राजेन्द्र प्रसाद थाना मुगराबादशाहपुर जौनपुर ।
3. हे0का0 दिनेश कुमार सरोज थाना मुगराबादशाहपुर जौनपुर ।
4. का0 अजय कुमार राव थाना मुंगराबादशाहपुर जौनपुर ।
5. का0 पंकज मिश्रा थाना मुंगराबादशाहपुर जौनपुर ।
6. का0 मुन्ना चौहान थाना मुंगराबादशाहपुर जौनपुर ।
7. का0 धीरज मौर्या थाना मुंगराबादशाहपुर जौनपुर ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *