Getting your Trinity Audio player ready...
|
अरशद नागरामी चेयरमैन नगराम फाउंडेशन ने
लखनऊ शहर के तम्माम मुसलमानो से की अपील
ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय
लखनऊ। अस सलाम अलॉय कुम वरयहमतुल्लाहे वा बराकातुहों
मोहत्रम भाई बहेनों खास तौर पर मां जो अपने बच्चो के मुस्तकबिल
के लिए हमेशा कुरबानी देती है और फिक्रमंद रहती है क्या आप नही
चाहते हैं कि आप के बच्चो का मुस्तकबिल बेहतर हो यकीनन चहेती
होगी, आप बहोत खुशनसीब है की इस बुरे दौर में आप का हाथ
थामने के लिए वफा अब्बास ने माननीय राजनाथ सिंह के साथ मिल
कर अंबर फाउंडेशन संस्था बना कर इन २सालो में कितनी मदत की
तालीम से ले कर स्वस्थ और आर्थिक जितना हो सका वफा अब्बास
कर रहे है क्या आप की इस तरहा खुले फराग दिली से कभी किसी ने
मदद किया? क्या मुस्तकिल आप कि खैयरियत कोई लेता रहा है?
यकीनन जवाब नही ही होगा, अब सवाल ये है की क्या वफा अब्बास
को आप से या हुकूमत से कोई लालच है? जवाब मैं दे रहा हू कातांन
नही इसकी जमात मैं लेता हू। अब सवाल ये है की हम मुस्तकबिल में
अपनी कॉम को कैसे ज्यादा से ज्यादा फायदा पहोचाया जाए और
इस मुहिम में माननीय राजनाथ सिंह क्या मदत कर सकते है तो हम
सब को यकीन है कि वो अच्छे इंसान है सबको ले कर चलते है इस
सारे काम में वफा अब्बास का खुल कर साथ दिया और वादा किया
की हमेशा करता रहूंगा इस लिए हमारा एखलाकी फरीज़ा है की
अच्छे इंसानों का साथ दिया जाए जो आप का दुख दर्द समझते हो।
मुसलमानो तुमने सोचा की तुम्हारे पास अल्लाह के फजल से कितनी
बड़ी ताकत है वो है वोट की आप सभी इस बार वफा अब्बास और
राजनाथ जी को अपने फायदे के लिए भरपूर वोट दे जीत का हिस्सा
बने। आप किसी पार्टी को वोट नहीं करते है आप अपने हमदर्द को
वोट करेगे बहोत शुक्रिया