गजवरियन खेडा एवं कल्ली पश्चिम में 24 घंटे चिकित्सा व्यवस्था उपलब्ध कराने एवं सतत निगरानी रखने हेतु निर्देशित किया गया

Getting your Trinity Audio player ready...

गजवरियन खेडा एवं कल्ली पश्चिम में 24 घंटे चिकित्सा व्यवस्था उपलब्ध कराने एवं सतत निगरानी रखने हेतु निर्देशित किया गया

ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय

लखनऊ। सामु0स्वा0केन्द्र सरोजनीनगर, लखनऊ के चिकित्सीय दल द्वारा गजवरियन खेडा, कल्ली पश्चिम का भ्रमण किया गया। भ्रमण के दौरान क्षेत्र में 01 सामान्य उल्टी दस्त का रोगी मिला, जिन्हें सामु0स्वा0केन्द्र मोहनलालगंज, लखनऊ में भर्ती करा दिया गया। पूर्व में भर्ती मरीजों में तीन रोगियों को स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज कर दिया गया। साथ ही गॉव के मजरे कल्ली पश्चिम, बाबूखेडा एवं अमोल में भी चिकित्सीय दल द्वारा सघन भ्रमण किया गया। उपरोक्त ग्रामों के क्षेत्रवासियों को ओ0आर0एस0 पैकेट, क्लोरीन गोलियों का वितरण का वितरण किया गया तथा स्वास्थ्य शिक्षा प्रदान की गयी।
क्षेत्र में ब्लीचिंग पाउडर का छिडकाव, नालियों की साफ-सफाई का कराया गया। क्षेत्र में मोबाइल शौचालय एवं एम0एम0यू0 की तैनाती थी। गजवरियन खेडा एवं कल्ली पश्चिम में 24 घंटे चिकित्सा व्यवस्था उपलब्ध कराने एवं सतत निगरानी रखने हेतु निर्देशित किया गया तथा जल कल विभाग को उक्त क्षेत्रों में शुद्ध पेयजल टैकरों की आपूर्ति हेतु निर्देशित किया गया। दिनांक 21.07.2024 को सामु0स्वा0केन्द्र सरोजनीनगर, लखनऊ के चिकित्सीय दल द्वारा गजवरियन खेडा, कल्ली पश्चिम का भ्रमण किया गया। भ्रमण के दौरान क्षेत्र में 01 सामान्य उल्टी दस्त का रोगी मिला, जिन्हें सामु0स्वा0केन्द्र मोहनलालगंज, लखनऊ में भर्ती करा दिया गया।
साथ ही गॉव के मजरे कल्ली पश्चिम, बाबूखेडा एवं अमोल में भी चिकित्सीय दल द्वारा सघन भ्रमण किया गया। उपरोक्त ग्रामों के क्षेत्रवासियों को ओ0आर0एस0 पैकेट, क्लोरीन गोलियों का वितरण का वितरण किया गया तथा स्वास्थ्य शिक्षा प्रदान की गयी।
क्षेत्र में ब्लीचिंग पाउडर का छिडकाव, नालियों की साफ-सफाई का कराया गया। क्षेत्र में मोबाइल शौचालय एवं एम0एम0यू0 की तैनाती थी। गजवरियन खेडा एवं कल्ली पश्चिम में 24 घंटे चिकित्सा व्यवस्था उपलब्ध कराने एवं सतत निगरानी रखने हेतु निर्देशित किया गया तथा जल कल विभाग को उक्त क्षेत्रों में शुद्ध पेयजल टैकरों की आपूर्ति हेतु निर्देशित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *