Getting your Trinity Audio player ready...
|
बिरला ओ प्लस गैलरी ऑफ बालाजी पैंट्स एंड हार्डवेयर का शुभारंभ
ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय
लखनऊ। राजधानी के अलीगंज निकट केंद्रीय भवन रविंद्र गार्डन में बिरला ओ प्लस गैलरी ऑफ बालाजी पेंट्स एंड हार्डवेयर का शुभारंभ फीता काटकर लीडरशिप टीम ऑफ बिरला सीईओ रक्षित हार्गव, जोनल अभिषेक गौतम,जोनल फ्रेंचाइजी मैनेजर सुमित श्रीवास्तव,रीजनल सेल्स मैनेजर रवि प्रताप सिंह, रीजनल फ्रेंचाइजी मैनेजर ऋषि मिश्रा , एरिया मैनेजर आनंद झा की उपस्थिति में किया गया। उक्त जानकारी बिरला ओप्लस गैलरी ऑफ बालाजी पेंट्स एंड हार्डवेयर के संचालक वैभव गुप्ता ने दी।