Getting your Trinity Audio player ready...
|
*प्रेस विज्ञप्ति*
*दिनांक-17.12.2024*
*थाना शाहगंज, जनपद जौनपुर।*
*थाना शाहगंज पुलिस टीम के साथ हुई मुठभेड़ में 01 शातिर गो-तस्कर नौशाद पुत्र यूनुस घायल/गिरफ्तार, पैर में लगी गोली। कब्जे से अवैध देशी तमंचा, कारतूस व मोटर साईकिल बरामद-*
डॉ0 अजय पाल शर्मा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जौनपुर द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में, अपर पुलिस अधीक्षक नगर, श्री अरविन्द कुमार वर्मा जौनपुर के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी शाहगंज, श्री अजीत सिंह चौहान के कुशल पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक शाहगंज व उनकी पुलिस टीम द्वारा आज दिनांक-17.12.2024 की शाम लगभग 19:30 बजे बजे निजमापुर मोड़ के आगे चेकिंग के दौरान बदमाशों ने पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायर करके भागने लगे। बदमाशो द्वारा किये गये फायर में एक बुलेट प्र0नि0 शाहगंज के बुलेट प्रुफ जैकेट पर लगी। मुठभेड़ में प्र0नि0 शाहगंज द्वारा आत्मसुरक्षार्थ चलाई गयी गोली बदमाश के दाहिने पैर में लगी। व बदमाश घायल होकर गिर पड़ा जिसे गिरफ्तार कर लिया गया। तथा एक बदमाश भागने में सफल रहा।पूछताछ में पता चला की उक्त बदमाश शातिर गो-तस्कर नौशाद पुत्र यूनुस निवासी बैरकडीह थाना दीदारगंज जनपद आजमगढ़ हालपता नटौली थाना शाहगंज जनपद जौनपुर है। घायल बदमाश नौशाद पुत्र यूनुस उपरोक्त के कब्जे से एक देशी तमंचा .315 बोर, 01 खोखा कारतूस .315 बोर एवं एक मोटरसाईकिल बरामद हुई । घायल गो-तस्कर उपरोक्त को प्राथमिक उपचार हेतु तत्काल राजकीय पुरूष चिकित्सालय शाहगंज भेजा गया, जहा से रेफर करने के उपरान्त जिला चिकित्सालय जौनपुर भेजा गया । अभियुक्त नौशाद पुत्र यूनुस उपरोक्त के विरूद्ध नियमानुसार अभियोग पंजीकृत करते हुए अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। अभियुक्त की गिरफ्तारी से इस प्रकार के अपराधों पर अंकुश लगेगा ।
*गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता-*
1.नौशाद पुत्र यूनुस निवासी बैरकडीह थाना दीदारगंज जनपद आजमगढ़ हालपता नटौली थाना शाहगंज जनपद जौनपुर।
*बरामदगी का विवरण-*
1.एक देशी तमंचा .315 बोर,एक खोखा कारतूस .315 बोर, मो0सा0 स्प्लेन्डर प्लस
*आपराधिक इतिहास-*
1.मु0अ0सं0 419/2024 धारा 109(1),352,351(3) भारतीय न्याय संहिता 2023 व 3/25 आर्म्स एक्ट थाना शाहगंज जनपद जौनपुर
2.मु0अ0सं0 0064/2024 धारा 3(1) उ0प्र0 गैगेस्टर एक्ट थाना सरपतहा जनपद जौनपुर
3.मु0अ0सं0 0076/2023 धारा 3/5ए/8 गोबध निवारण अधिनियम व 11पशु क्रूरता अधिनियम थाना सरपतहा जनपद जौनपुर
*गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली टीम-*
1.प्र0 नि0 श्री दीपेंद्र सिंह थाना शाहगंज जनपद जौनपुर
2.उ0नि0 अजय कुमार सिंह ,मु0आ0 जितेन्द्र कुमार पाण्डेय,आ0 सुनील कुमार यादव,आ0 बृजेश मिश्रा,आ0 ज्ञान प्रकाश सिंह, आ0 अमरनाथ यादव,आ0 अमन यादव , का0 शशि चौहान , का0 राहुल मिश्रा ., का0 प्रभाकर यादव , का0 अर्जुन यादव थाना शाहगंज जनपद जौनपुर।