जौनपुर थाना शाहगंज पुलिस द्वारा 02 शातिर चोरों को चोरी की दो मोटरसाइकिल के साथ किया गया गिरफ्तार

Getting your Trinity Audio player ready...

थाना शाहगंज पुलिस द्वारा 02 शातिर चोरों को चोरी की दो मोटरसाइकिल के साथ किया गया गिरफ्तार

जौनपुर डॉ0 अजय पाल शर्मा, पुलिस अधीक्षक द्वारा लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक नगर, श्री बृजेश कुमार के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी शाहगंज, श्री अजीत सिंह चौहान के कुशल पर्वेक्षण व मार्गदर्शन में थाना शाहगंज पर पंजीकृत मु0अ0सं0 152/2024 धारा 379 भा0द0वि0 में थाना शाहगंज पुलिस टीम द्वारा आज दिनांक 07.05.2024 को जेसीस चौराहा से 02 अभियुक्तों क्रमश: 1.शमसाद पुत्र निजामुद्दीन निवासी निहालापुर बाजार थानागद्दी थाना केराकत जनपद जौनपुर 2. शहजादे पुत्र सिराज निवासी निहालापुर नाऊपुर थानागद्दी थाना केराकत जनपद जौनपुर को चोरी की दो मो0सा0 क्रमशः एक मो0सा0 बुलेट व मो0सा0 अपाचे के साथ गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों से कड़ाई से पूछताछ की गयी तो बताये कि दिनांक 04.05.2024 को सायंकाल देशी घी दुकान मेन रोड शाहगंज से मो0सा0 बुलेट UP62 BF5575 चुराई थी। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर धारा 411भा0द0वि0 की बढ़ोत्तरी कर आवश्यक विधिक कार्यवाही करते हुए मा0 न्यायालय भेजा जा रहा है।
*गिरफ्तार अभियुक्तो का नाम पता-*
1.शमसाद पुत्र निजामुद्दीन निवासी निहालापुर बाजार थानागद्दी थाना केराकत जनपद जौनपुर ।
2. शहजादे पुत्र सिराज निवासी निहालापुर नाऊपुर थानागद्दी थाना केराकत जनपद जौनपुर।
*अपराधिक इतिहास-*
*शमसाद पुत्र निजामुद्दीन* निवासी निहालापुर बाजार थानागद्दी थाना केराकत जनपद जौनपुर
1.मु0अ0स0 152/2024 धारा 379/411 भा0द0वि0 थाना शाहगंज जनपद जौनपुर
*शहजादे पुत्र सिराज* निवासी निहालापुर नाऊपुर थानागद्दी थाना केराकत जनपद जौनपुर
1.मु0अ0स0 152/2024 धारा 379/411 भा0द0वि0 थाना शाहगंज जनपद जौनपुर
*बरामदगी का विवरण-*
1.मो0सा0 UP 62BF 5575 बुलेट
2.मो0सा0 UP 55 AA0485 अपाचे
*गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली टीम-*
1. थानाध्यक्ष तारकेश्वर राय थाना शाहगंज जनपद जौनपुर
2. उ0नि0 मंशाराम गुप्ता थाना शाहगंज जनपद जौनपुर
3. हे0का0 सलीम खां, हे0का0 अरुण सिंह थाना शाहगंज जनपद जौनपुर।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *