Getting your Trinity Audio player ready...
|
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने शुक्रवार को 12वीं और 10वीं का परीक्षा परिणाम जारी कर दिया है। वहीं पश्चिमी यूपी के जिलों में छात्र-छात्राओं ने अच्छे अंक प्राप्त कर नाम रोशन किया है।
शामली जिले में स्कॉटिश इंटरनेशनल स्कूल की 10वीं की छात्रा दीया नामदेव शत प्रतिशत अंक पाकर नेशनल टॉपर बनी हैं। दीया ने 500 में से 500 अंक प्राप्त किए हैं। वहीं 12वीं में सिल्वर बेल्स पब्लिक स्कूल की छात्रा अपूर्वा तायल व बीएसएम स्कूल की छात्रा प्रियांशी देशवाल ने सयुंक्त रूप से 99.6 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं। दोनों छात्राओं ने जिले में सबसे अधिक अंक प्राप्त किए हैं।
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने शुक्रवार को 12वीं और 10वीं का परीक्षा परिणाम जारी कर दिया है। वहीं पश्चिमी यूपी के जिलों में छात्र-छात्राओं ने अच्छे अंक प्राप्त कर नाम रोशन किया है।
शामली जिले में स्कॉटिश इंटरनेशनल स्कूल की 10वीं की छात्रा दीया नामदेव शत प्रतिशत अंक पाकर नेशनल टॉपर बनी हैं। दीया ने 500 में से 500 अंक प्राप्त किए हैं। वहीं 12वीं में सिल्वर बेल्स पब्लिक स्कूल की छात्रा अपूर्वा तायल व बीएसएम स्कूल की छात्रा प्रियांशी देशवाल ने सयुंक्त रूप से 99.6 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं। दोनों छात्राओं ने जिले में सबसे अधिक अंक प्राप्त किए हैं।
बागपत में बड़ागांव के स्यादवाद स्कूल की छात्रा हर्षिता जैन ने 12वीं में 99 फीसदी अंक प्राप्त कर जिला टॉप किया है। बडागांव के त्रिलोक तीर्थ धाम जैन मंदिर के प्रबंधक त्रिलोकचंद जैन की बेटी हर्षिता ने जनपद में सर्वाधिक 99 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिला टॉप किया है। हर्षिता ने कक्षा दस में भी 98 प्रतिशत अंक प्राप्त कर नाम रोशन किया था।
बिना कोचिंग की तैयारी
हर्षिता ने बताया कि उसने परीक्षा की तैयारी स्यादवाद स्कूल के शिक्षकों और अपने इंजीनियर भाई हर्ष जैन के मार्गदर्शन में की है। घर पर मां रेखा जैन ने बेहतर खानपान के साथ परीक्षा तैयारी में मदद की।
डॉक्टर बनना चाहती है हर्षिता
जिला टॉपर हर्षिता ने बताया कि उसने हाल ही में संपन्न हुए नीट एग्जाम को दिया है। वह एमबीबीएस करके जनसेवा करना चाहती है।

बिजनौर जनपद में दसवीं और बारहवीं में जोनल टॉपर दिए। दसवीं में मॉडर्न एरा पब्लिक स्कूल के छात्र रूद्रप्रताप सिंह ने 99.4 प्रतिशत और बारहवीं में लाला राधेश्याम अकादमी नगीना की छात्रा घृताची गुप्ता ने 99.4 प्रतिशत अंक न सिर्फ जिला, बल्कि सीबीएसई बोर्ड के जोनल को टॉप किया। दोनों छात्रों की उपलब्धि से परिजनों व कॉलेज में खुशी की लहर है।
बिजनौर के चैतन्य का जिले में दूसरा स्थान
कक्षा 12वीं में सेंट मैरी स्कूल में पढ़ने वाले स्योहारा के पंजाबी कॉलोनी निवासी चैतन्य मिगलानी ने 99.2 फीसदी अंक प्राप्त कर जिले में दूसरा स्थान प्राप्त किया है। चैतन्य मिगलानी का जिले में दूसरा स्थान मिलने पर उनके घर पर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। चैतन्य मिगलानी ने 500 में से 496 अंक प्राप्त किए हैं। चैतन्य मिगलानी ने हाईस्कूल में 98 फीसदी अंक प्राप्त किये थे।मुजफ्फरनगर के शौर्य पंवार ने 98.8 प्रतिशत अंकों के साथ किया जिला टॉप
सीबीएसई 12वीं कक्षा के नतीजों में मुजफ्फरनगर के मेधावियों ने परचम लहरा दिया। एसडी पब्लिक स्कूल के विज्ञान वर्ग के छात्र शौर्य पंवार ने 500 अंकों में से 494 अंक हासिल कर जिले में पहला स्थान हासिल किया। देहरादून पब्लिक स्कूल के अनिकेत तायल ने 493 अंक हासिल कर दूसरा, एसडी पब्लिक स्कूल की प्रीति कर्णवाल और के.के पब्लिक स्कूल खतौली की मानिक जैन ने 492-492 अंक हासिल किए।
वहं होली एंजल्स स्कूल के वंश ग्रोवर और शारदेन स्कूल के केसर गर्ग ने 491 अंक हासिल किए। मेधावी शौर्य पंवार ने कहा कि कंप्यूटर के क्षेत्र में वह भविष्य बनाना चाहता है। कड़ी मेहनत से कामयाबी हासिल की।
मुजफ्फरनगर के शौर्य पंवार ने 98.8 प्रतिशत अंकों के साथ किया जिला टॉप
सीबीएसई 12वीं कक्षा के नतीजों में मुजफ्फरनगर के मेधावियों ने परचम लहरा दिया। एसडी पब्लिक स्कूल के विज्ञान वर्ग के छात्र शौर्य पंवार ने 500 अंकों में से 494 अंक हासिल कर जिले में पहला स्थान हासिल किया। देहरादून पब्लिक स्कूल के अनिकेत तायल ने 493 अंक हासिल कर दूसरा, एसडी पब्लिक स्कूल की प्रीति कर्णवाल और के.के पब्लिक स्कूल खतौली की मानिक जैन ने 492-492 अंक हासिल किए।
वहं होली एंजल्स स्कूल के वंश ग्रोवर और शारदेन स्कूल के केसर गर्ग ने 491 अंक हासिल किए। मेधावी शौर्य पंवार ने कहा कि कंप्यूटर के क्षेत्र में वह भविष्य बनाना चाहता है। कड़ी मेहनत से कामयाबी हासिल की।